हमारे जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता: राजनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल युद्ध के विजय के 20 साल पूरा होने के अवसर पर शुक्रवार को जवानों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए कहा कि 1965, 1971 और 1999 में हारने के बाद पाकिस्तान को समझ में आ गया कि वह भारत के साथ पूर्ण और सीमित युद्ध नहीं लड़ सकता इसलिए वह अब छद्म युद्ध लड़ता है। करगिल विजय दिवस के अवसर पर जवानों की शहादत को याद करते हुए लोकसभा में सिंह ने कहा कि करगिल युद्ध के 20 साल पूरा हो गए और इस मौके पर देश में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता।

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस पर सेना प्रमुख की पाक को नसीहत, कहा- गलतियां आम तौर पर दोहराई नहीं जाती

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान 1965, 1971 और 1999 में भारत के साथ युद्ध लड़ा। इनमें हमारे जवानों ने जिस तरह से उसे धूल चटाई, उससे वह समझ गया कि वह भारत के साथ पूर्ण युद्ध और सीमित युद्ध नहीं लड़ सकता। इसलिए वह छद्म युद्ध लड़ता है।उन्होंने कहा कि करगिल विजय दिवस पर देश और देश के बाहर रहने वाले भारतीय अपने जवानों की वीरता को याद कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद हैं ये 3 तरह की रोटियां, आज ही डाइट में शामिल करें

Amit Shah doctored video case: दिल्ली पुलिस के समन पर बोले रेवंत रेड्डी, हम डरने वाले नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे

Rajasthan के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश, तापमान में गिरावट की संभावना

गाजियाबाद के आदमी ने बेटी के प्रेमी को गोली मार दी, फिर कर दिया खुद ही पुलिस को फोन