ग्वाटेमाला जेल में कैदियों के दंगों में मरने वालों की संख्या हुई तीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2017

ग्वाटेमाला सिटी। किशोरों और व्यस्कों की जेल में एक गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा किए गए दंगे में घायल हुए सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है, जिससे रविवार को शुरू हुए दंगे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। राष्ट्रपति जिमी मोरालेस ने सोमवार को ट्वीट कर चार बंदियों को जिंदा बचाये जाने की जानकारी दी थी। लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की मौत हो गयी है।

 

पुलिस ने यह भी कहा कि रविवार को शुरू हुये दंगे में दो जेल निरीक्षक भी मारे जा चुके थे और अब यह आंकड़ा तीन पर पहुंच गया है। सैन होजे पिनुला स्थित ‘सेंट्रल करेक्शनल स्टेज 2’ जेल में हुये दंगे में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जेल में बंद गिरोह के सदस्यों ने बेहतर भोजन और मुलाकात के अधिकार की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे जेलों में बंद इसी गिरोह के कम से कम 250 नाबालिगों के स्थानांतरण की मांग की थी। इस घटना से दो सप्ताह पहले बच्चों के लिए बने एक सरकारी आश्रय स्थल में दंगों के बाद लगी आग में 40 लड़कियों की मौत हो गई थी।

 

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल वोटर लिस्ट अपडेट: एसआईआर के बाद 58 लाख नाम हटे, चुनाव से पहले सियासत तेज

सिडनी गोलीबारी: साजिद अकरम के भारत से तार, परिवार से दूरी और अंतरराष्ट्रीय जांच के नए खुलासे

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश