By निधि अविनाश | Mar 23, 2022
स्टार किड के लिए बॉलीवुड में कदम रखना बहुत ही आसान है लेकिन यहीं चीज स्ट्रगलिंग एक्टर्स और एक्टर के लिए बहुत ही मुश्किल है। किस्मत से अगर इन्हें किसी फिल्म में ब्रेक मिल जाता है तो यह एक सपने की तरह होता है। फिल्म में रोल और काम करने का सफर इनके लिए बहुत ही कठिन होता है। बेगम जान से फेमस एक्ट्रेस गौहर खान ने इस इंडस्ट्री में दो दशक पहले कदम रखा था। गौहर के लिए यह सफर तय करना बहुत कठिन था। अपने स्ट्रगलिंग समय को याद करते हुए गौहर खान ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, एक प्रोड्यूसर ने उन्हें यह कह दिया था कि वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी और माधुरी दिक्षित का नाम लेकर ताना भी मारा था। गौहर खान ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि, मेरे स्ट्रगल के दौर पर में मुंबई की लोकल ट्रेन में भी सफर कर चुकी हुं।
कास्टिंग डायरेक्टर्स को गौहर खान ने अपनी तस्वीरें दीं थी और साल 2003 में गौहर खान ने अपनी पहली फिल्म साइन की थी। फिल्म को लेकर हर जगह खबरें भी आ चुकी थी लेकिन जैसे ही शूटिंग का समय पास आया उससे पहले ही प्रोड्यूसर ने गौहर खान का फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में गौहर को पता चला कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है। गौहर ने उस पल को याद करते हुए कहा कि, शुक्र है, मेरी वह डेब्यू फिल्म नहीं थी। बहुत खराब यादें हैं, जिन्हें मैं बिल्कुल याद नहीं करना चाहती।
गौहर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि, कई लोगों ने मुझे कहा कि, तुम्हें क्या लगता है कि कोई भी आकर तुम्हारा वेलकम करेगा और बोलेगा कि तुम्हें लेकर पिक्चर बाननी हैं? तुम्हें क्या लगता है कि तुम कोई माधुरी दीक्षित हो? गौहार ने बातया कि, उस समय एक प्रोड्यूसर हुआ करते थे जो हर चीज पंडित जी से पूछ कर करते थे उन्होनें मेरी डेट ऑफ बर्थ और बाकी की जानकारी ली थी। प्रोड्यूसर ने गौहर को 10 दिन बाद बुलाया और कहा कि, मैं कभी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बन पाउंगी और अगर बनती भी हुं तो बहुते बेकार और मुढे केवल साइड रोल ही मिलेंगे। गौहर उस वक्त केवल 22 साल की आत्मविश्वास से भरी हुई थी और प्रोड्यूसर के जवाब में गौहर ने कहा था कि, तुम मुझे देखना और एक दिन याद करना, मैं भी दिखाती हूं।