नव्या नंदा ने किया खुलासा! सेक्स से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए गई थीं डॉक्टर के पास, माँ श्वेता ने...

navya nanda

इस वीडियो में नव्या ने बताया कि जब वह टीनएज थी तो उनके इन के सेक्स से जुड़े कुछ सवाल थे। इनका जवाब ढूंढने वे गायनेकोलॉजिस्ट के पास गईं लेकिन वहां से असहज होकर वापस लौटीं। नव्या की मां श्वेता ने उनके सवालों का खुलकर जवाब दिया।

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का नाम बॉलीवुड स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल है। नव्या ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन वे अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। 25 साल की नव्या की दिलचस्पी बिजनेस में है और वे अपनी खुद की कंपनी भी चलाती हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जहां वे आए दिन फोटोज और विडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में नव्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नव्या ने अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ सेक्स से जुड़ी की।

इस वीडियो में नव्या ने बताया कि जब वह टीनएज थी तो उनके इन के सेक्स से जुड़े कुछ सवाल थे। इनका जवाब ढूंढने वे गायनेकोलॉजिस्ट के पास गईं लेकिन वहां से असहज होकर वापस लौटीं। नव्या की मां श्वेता ने उनके सवालों का खुलकर जवाब दिया।वीडियो को साझा करते हुए, नव्या ने लिखा, "मैं चाहती हूं कि सभी भारतीय महिलाएं अपने शरीर की प्रभारी हों और उनकी स्वायत्तता से दोस्ती करें। #SheChampionsHer - @weareyuvaa और Instagram द्वारा महिलाओं के लिए और उनके सहयोगी होने की कहानियों का जश्न मनाने के लिए एक अभियान।"

इसे भी पढ़ें: कटरीना कैफ के बाद अब सलमान खान भी करेंगे शादी, जानिए कौन बनेगी भाईजान की दुल्हनिया?

नव्या ने बताया कि गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाने के बाद ही उन्हें अपनी कंपनी आरा हेल्थ शुरू करने का आइडिया आया। नव्या के मुताबिक, इसके बाद उन्हें समझ आया कि किस तरह भारतीय महिलाएं ऐसे सवालों को लेकर असहज महसूस करती हैं। बता दें कि नव्या आरा हेल्थकेयर के माध्यम से लोगों को सेक्सुअल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, पीरियड्स आदि के बारे में जागरूक करना चाहती हैं। नव्या की इस वीडियो पर उनकी मां श्वेता बच्चन ने कमेंट किया, "नव्या, यह मुझे बहुत पसंद आया है।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़