जब भूख-प्यास से मरने लगे लोग, तब मादुरो सरकार ने दी सहायता के लिए मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2019

काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रेड क्रॉस मानवीय सहायता की पहली खेप मंगलवार को संकटग्रस्त देश में पहुंची। संगठन ने इसकी पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में बिजली संकट, देश का बड़ा हिस्सा अंधकार में डूबा

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रेसेंट सोसाइटीज के अध्यक्ष फ्रांसेस्को रोक्का ने ट्वीट किया, ‘‘देश में जरूरतमंद लोगों की सहायता की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।’’ स्वास्थ्य मंत्री कारलोस अलवाराडो ने बताया कि इस खेप में आठ अस्पतालों और 30 बाह्य रोगी क्लीनिकों में वितरित करने के लिए 24 टन चिकित्सकीय सामग्रियों और 14 बिजली इकाईयों की आपूर्ति शामिल है।

इसे भी पढ़ें: मादुरो ने वेनेजुएला में तीस दिनों तक नियंत्रित बिजली आपूर्ति की घोषणा की

करीब 3,100 स्वयंसेवी पनामा से आई सामग्रियों के वितरण में मदद करेंगे। वेनेजुएला चार साल से अधिक समय से भोजन और चिकित्सा जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की कमी से जूझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि तीन करोड़ की आबादी वाले वेनेजुएला में एक चौथाई जनसंख्या को शीघ्र सहायता की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा : Amit Shah

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान