Delhi में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आसमान साफ रहने का अनुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को मौसम के औसत से तीन डिग्री नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया।

मौसम कार्यालय ने रविवार को मुख्यत: आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। उसने पहले कहा था कि शहर में 22 से 27 जनवरी तक घना कोहरा रह सकता है। रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 11 रेलगाड़ियां चार घंटे की देरी से चल रही हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 358 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआईको ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन