उत्तर प्रदेश में ‘गुंडाराज, सरकार नाम की कोई चीज नहीं: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर हिंसा और अपराध की कुछ अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में ‘जंगलराज’ एवं ‘गुंडाराज’ है तथा सरकार एवं कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो वादे किए थे, उसे पूरा करने में विफल रही है।

यह भी पढ़ें: चौदह वर्ष के कुशासन को ‘सुशासन’ में बदला: रघुवर दास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की जनता के दिल में बहुत उम्मीदें पैदा की थीं। भाजपा ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और महिलाओं की सुरक्षा की बात की थी। लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी तब से उत्तर प्रदेश के लोगों और देश के लोगों को जो निराशा हुई है उसकी कहीं मिसाल नहीं है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अगर कहीं वाकई जंगलराज है तो वह उत्तर प्रदेश में है। वहां कोई सुरक्षित नहीं है।’’ 

 

यह भी पढ़ें: राज्यपाल का घर बहुमत साबित करने का स्थान नहीं: फारूक अब्दुल्ला

 

आजाद ने बुलंदशहर हिंसा का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई। आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। असली गुंडों को कोई नहीं पकड़ रहा, बल्कि मासूम लोगों को पकड़ा जा रहा है। गुंडाराज चल रहा है।’’ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में जो संगठन अपराधों और हिंसा में लिप्त हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि उनको बचाने की कोशिश हो रही है।’’

 

प्रमुख खबरें

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज

क्या शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कर रहे हैं सगाई? एक्टर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी

Dating Tips । डेटिंग के दौरान जब आपका दिल उड़ान भर रहा हो तो अपने पैर जमीन पर कैसे रखें? । Expert Advice

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी