नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आया: सिब्बल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से जुड़े अपने एक बयान को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद सोमवार को कहा कि उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केरल में 18 जनवरी को यूडीएफ की महारैली में सीएए पर सरकार के नौ झूठों को बेनकाब किया गया। रैली में मैंने कहा कि सीएए को अरब सागर में भेज देना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: सिब्बल के स्पष्टीकरण के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री जिम्मेदार की तरह व्यवहार करेंगे: भाजपा

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भाषण यूट्यूब पर मौजूद है। मैंने कहा कि विधानसभा का प्रस्ताव वैध है। उच्चतम न्यायालय में सीएए के खिलाफ दलीलें दी जा रही हैं। इसलिए रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है।’’

प्रमुख खबरें

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया