मध्यस्थता प्रक्रिया और फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के प्रदर्शन के बीच कोई संबंध नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बृहस्पतिवार को अयोध्या विवाद के इर्द गिर्द घूमने वाली फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के प्रदर्शन में हस्तक्षेप से इंकार करने के साथ ही शुक्रवार को इसके रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया। शीर्ष अदालत ने कहा कि अयोध्या भूमि विवाद में मध्यस्थता की कार्यवाही और इस फिल्म के प्रदर्शन का ‘कोई संबंध नहीं ’ है। न्यायालय ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब सुबह इस मामले पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करते हुये इसका उल्लेख किया गया। 

इसके कुछ घंटे बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसी मुद्दे पर एक अन्य याचिका की सुनवाई के दौरान फिल्म के प्रदर्शन में बाधक नहीं बनने का निश्चय किया और कहा कि इन आरोपों के समर्थन में रिकार्ड में ऐसी कोई सामग्री नहीं है जिससे पता चले कि इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा। उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘इस अदालत को इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।’’ शीर्ष अदालत में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि कोई भी फिल्म अयोध्या भूमि विवाद की मध्यस्थता कार्यवाही के रास्ते में नहीं आ सकती है और यदि पक्षकार मुद्दा सुलझाना चाहते हैं तो वे ऐसा कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें: मोदी विरोध में अंधी हो गई है कांग्रेस, देशहित के बारे में सोचना बंद कर दिया: मोदी

पीठ ने कहा, ‘‘मध्यस्थता कार्यवाही और फिल्म के प्रदर्शन के बीच कोई संबंध नहीं है। यदि पक्षकार इसे सुलझाना चाहेंगे तो वे ऐसा करेंगे। वे किसी फिल्म से प्रभावित नहीं होंगे। हम इस बारे में इतना निराश नहीं हैं। कोई भी फिल्म मध्यस्थता के रास्ते में नहीं आ सकती।’’ पीठ ने कहा कि इस फिल्म के खिलाफ याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई की जायेगी। इस मामले को शीघ्र सूचीबद्ध करने के लिये उल्लेख करने वाले वकील ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुये कहा था कि यह अयोध्या मामले में मध्यस्थता कार्यवाही को प्रभावित करेगी।

 

प्रमुख खबरें

Google में कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही तलवार, लगातार जा रही नौकरी

लोकसभा चुनाव 2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: दोहरी दुविधा में फंसा गांधी परिवार? सोनिया गांधी चाहती हैं राहुल और प्रियंका उत्तर प्रदेश से लड़ें चुनाव, सूत्रों ने दी जानकारी

Google ने भारत और मैक्सिको में नौकरियां स्थानांतरित करने के लिए 200 कोर टीम कर्मचारियों को निकाला: रिपोर्ट