आपकी ये बुरी आदतें खराब कर देंगी आपकी शादीशुदा जिंदगी, आज ही करें सुधार

By एकता | May 01, 2022

शादी के बाद रिश्ते में जिम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं। कई बार इन जिम्मेदारियों को निभाते हुए लोग जाने-अनजाने में कई गलतियां कर देते हैं। कभी-कभी गलतियां करना कोई बुरी बात नहीं हैं पर जब यहीं गलतियाँ बार-बार होने लगती हैं तो आदत बन जाती है। इन्हीं आदतों की वजह से रिश्ते में लड़ाई-झगड़े और खटाश आनी शुरू हो जाती हैं। धीरे-धीरे यही लड़ाई-झगड़े अलगाव का कारण बन जाते हैं। इसलिए कपल अगर अच्छी शादीशुदा जिंदगी जीना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी बुरी आदतों को सुधारने की कोशिश करें।

 

इसे भी पढ़ें: क्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा संबंध बनाने की जरूरत होती है? जानिए सच


- अगर आप अपने पार्टनर के साथ हर समय लड़ाई-झगड़े करने या फिर उन्हें नीचा दिखाने के बहाने ढूंढ़ते रहते हैं तो समझ लीजिये कि आपके और आपके पार्टनर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपकी यह आदत आपके रिश्ते को ख़राब कर सकती है इसलिए अपने पार्टनर के साथ बैठकर इस बात पर चर्चा करें और इस समस्या का जल्दी से जल्दी हल निकालें।

 

इसे भी पढ़ें: Live In Relationship में पार्टनर के साथ खुशी-खुशी रहना चाहते हैं तो ध्यान में रखें ये बातें


- कई कपल लड़ाई होने पर एक दूसरे से बात करने की बजाय चिल्लाने लगते हैं। चिल्लाने से बातें और बिगड़ सकती हैं और यह आदत रिश्ते में खटाश पैदा कर देती हैं। इसलिए लड़ाई हो जाने पर शांति से दोनों मिलकर एक दूसरे से बात करने की कोशिश करें और समस्या का हल निकालें।

 

इसे भी पढ़ें: पार्टनर से हैं दूर और कुछ करने का कर रहा है मन तो फ़ोन पर ऐसे बनाएं संबंध


- दो लोगों के रिश्ते में किसी तीसरे के ज्यादा दखल देने से हमेशा दिक्कतें ही होती हैं। चाहें दोस्त हो या फिर माता-पिता अगर यह लोग आपके और आपके पार्टनर की बातों में ज्यादा दखल दें रहे हैं तो इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती हैं। इसलिए आप और आपके पार्टनर को अपनी हर समस्या का हल निकालने की खुद ही कोशिश करनी चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के साथ महिला और पुरुष की ड्राइव में आते हैं कई बड़े बदलाव, जानने के लिए पढ़िए


- अगर आप अपने पार्टनर से अपने पैसों के हिसाब किताब को छिपाते हैं तो यह आदत आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमी और झगड़े को बढ़ा सकती हैं। हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपके पैसे खर्च करने का तरीका पसंद नहीं आएं। अगर आप खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ अपने पैसों का हिसाब किताब साँझा करें।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान