IPL final 2022: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा

By अंकित सिंह | May 29, 2022

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आज फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होंगी। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस के टीम आज का मुकाबला जीतेगी या फिर आईपीएल का सबसे पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से बाजी मारेगी? दोनों ही टीमों ने इस बार के आईपीएल मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है। यही कारण है कि आज दोनों ही टीम फाइनल में है। दोनों ही टीम में कई ऐसे मैच जिताऊ खिलाड़ी भी है जिन पर आज के मुकाबले में बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां रहने वाली है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके ऊपर आज फाइनल में सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा है IPL 2022 का सीजन, एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल


हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने इस बार के आईपीएल में ना सिर्फ अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। बल्कि ऑलराउंड परफॉर्मर भी रहे हैं। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया है। जब-जब टीम की जरूरत रही, तब-तब उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है। आईपीएल 2022 उनके लिए शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या ने इस बार 14 मुकाबले में 453 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की है।


संजू सैमसन- आईपीएल 2022 में संजू सैमसन एक शानदार कप्तान के तौर पर उभरे हैं। अपनी कप्तानी में वे लगातार अच्छे फैसले लेते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई अच्छी पारियां भी खेली हैं। संजू सैमसन ने 16 मुकाबलों में 444 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.51 आ रहा है। विकेट के पीछे भी संजू सैमसन ने शानदार भूमिका निभाई है।

 

इसे भी पढ़ें: यह अलग विराट है, एक सत्र में इतनी गलतियां की जितनी पूरे कैरियर में नहीं की : सहवाग


डेविड मिलर- डेविड मिलर को T20 खेल में किलर मिलर के नाम से जाना जाता है। इससे इस बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि टी-20 मुकाबलों में डेविड मिलर कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हालांकि आईपीएल के पिछले 24 सीजन उनके अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन इस बार डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को अहम मौके पर जीत दिलवाई है। उन्होंने 15 मैचों में 449 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141 से ज्यादा कर रहा है। 


जॉस बटलर- राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर के लिए यह सीजन किसी सपने से कम नहीं है। इस सीजन में जॉस बटलर ने 824 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं। उनका एवरेज 58 से ज्यादा का है। जबकि स्ट्राइक रेट 151 से ऊपर है।


राशिद खान- गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए राशिद खान अहम मौके पर अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है। अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत की टीम को जीत दिलवाई है। 16 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं। जबकि कुछ मुकाबलों में ऐन मौके पर उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली है। 

 

इसे भी पढ़ें: आईपीएल जैसी लीग की अवधि बढ़ाने से द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए समय कम होगा: बार्कले


यूज़वेंद्र चहल- यूज़वेंद्र चहल के लिए आईपीएल काफी शानदार गया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और 16 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह दूसरे नंबर पर है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज