इन खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा है IPL 2022 का सीजन, एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से इस बार के आईपीएल में सभी को प्रभावित किया है। उमरान मलिक ने 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाए हैं। इन सभी मुकाबलों में उमरान मलिक सबसे ज्यादा गति से तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बने।
आईपीएल 2022 का अब फाइनल मुकाबला खेला जाना है। रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन सब के बीच इस बार के आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रभाव छोड़े हैं। आज ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके लिए यह आईपीएल बहुत अच्छा गया है। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनको आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम भी मिल चुका है।
उमरान मलिक- जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से इस बार के आईपीएल में सभी को प्रभावित किया है। उमरान मलिक ने 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाए हैं। इन सभी मुकाबलों में उमरान मलिक सबसे ज्यादा गति से तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बने। इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा गति से जो गेंद फेंकी गई वह उमरान मलिक ही द्वारा फेंकी गई है। उमरान मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल में गेंदबाजी की। इसका उन्हें इनाम भी मिल चुका है और भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: एक छोर संभालने की कोशिश कर रहा हूं ताकि दूसरे छोर से गेंदबाज आक्रामक रहें: राशिद खान
दिनेश कार्तिक- एक वक्त ऐसा लग रहा था कि दिनेश कार्तिक का अब करियर खत्म हो चुका है। लेकिन इस बार के आईपीएल में वह एक बार फिर से नंबर वन फिनिशर बनकर उभरे हैं। 16 मुकाबलों में 330 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 55 कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस बार के सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 190 के आसपास रहा और उन्होंने अपने दम पर बेंगलोर को कई मुकाबले भी जीताया हैं।
अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स का यह खिलाड़ी डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी के लिए जाना गया। 14 मुकाबलों में इसमें सिर्फ 10 विकेट लिए हैं। लेकिन इकोनामी रेट इसका काफी प्रभावी रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन्हें भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
कुलदीप यादव- टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे कुलदीप यादव के लिए इस बार का आईपीएल बेहद खास रहा। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्हें खेलने का मौका मिला और 14 मुकाबलों में उन्होंने 21 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव इस बार के आईपीएल में अपने रंग में नजर आ रहे थे।
इसे भी पढ़ें: यह अलग विराट है, एक सत्र में इतनी गलतियां की जितनी पूरे कैरियर में नहीं की : सहवाग
डेविड मिलर- किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर के लिए आईपीएल के कुछ सीजन अच्छे नहीं गए थे। नाम के मुताबिक वे प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इस बार के आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से नंबर वन फिनिशर बनकर उभरे हैं। 15 मुकाबलों में उन्होंने चार्ज 449 रन बनाए हैं और औसत 64 से ऊपर कर रहा है। आठ मुकाबलों में वह नॉटआउट रहे हैं।
अन्य न्यूज़