थायराइड रोगियों के लिए बेहद लाभकारी है यह हर्बल ड्रिंक, एक हफ्ते में दिखेगा असर

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 13, 2024

महिलाओं में ज्यादातर थायराइड की समस्या देखने को मिल रही है। वैसे यह बीमारी लाइफस्टाइल और खानपान में अनियमितता के कारण जन्म लेती है। थायराइड के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। जैसे वजन बढ़ाना, थकान, मूड स्विंग्स, हेयर फॉल, ऐसे में आज हम आपको एक खास तरह की हर्बल ड्रिंक की जानकारी दे रहे हैं, जिससे थायराइड को नियंत्रण में रखने में काफी मदद मिलेगी।

थायराइड के लिए हर्बल ड्रिंक

सामग्री

-दालचीनी स्टिक-1 इंच

-ग्रेटेड अदर- आधा छोटा चम्मच

-जीरा-आधा छोटा चम्मच

-जायफल-एक चुटकी

-मुलेठी स्टिक-एक इंच

-नींबू का रस-आधा चम्मच

-हल्दी- एक चुटकी

-पानी-1 गिलास

ड्रिंक बनाने की विधि


-एक पैन में सभी सामग्री डालें। इसे 10 मिनट तक उबलने दें। इस पेय को छान लें और खाली पेट इसे पी लें।

-या आप दालचीनी, जीरा, मुलेठी को रात भर भिगो सकते हैं और अगली सुबह सभी सामग्री को एक साथ उबाल सकते हैं।

ड्रिंक के फायदे

बता दें कि दालचीनी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर की सूजन को कम करने में मददगार हैं।  थायराइड की समस्याओं को दूर करने के लिए सूजन और दर्द को कम करने में दालचीनी मदद कर सकती है। इसके साथ ही जीरा थाइराइड हार्मोन के उत्पादन और नियंत्रण में सहायक होता है। मुलेठी में ग्लाइसीरेजिन नामक यौगिक होता  है जो हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। जायफल में एंथोनीन और मेथनॉल होता है जो हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना