ये वोट चोरी का मामला नहीं, राहुल के ब्रेन चोरी का मामला, बोले CM फडणवीस

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2025

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जेन जेड वाले पोस्ट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "मैंने पहले ही कहा है कि ये वोट चोरी का मामला नहीं है राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है और जब दिमाग चोरी हो जाता है। तो इसी प्रकार की बाते लोग करते हैं। मैंने पहले भी कहा था इनको देश के संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है देश के संविधान में तैयारी की हुई सारी व्यवस्थाओं को ये नाकारते हैं अब तो उन्होंने अपने शहरी माओवादी होने का सबूत भी दे दिया है वह शहरी माओवादी वाली भाषा बोल रहे हैं कि जेन जेड को आकर संवैधानिक सरकार को उल्ट देना चाहिए....उन्हें जो एडवाइज देते हैं वो सारे शहरी माओवादी के विचारधारा के हैं। लेकिन इस भारत के Gen Z जो हैं वो संविधान में विश्वास रखते हैं...ये जानने वाले जेन जेड हैं इसलिए राहुल गांधी न जेन जेड को जानते हैं न युवाओं को न ही इस देश के किसी व्यक्ति को जानते हैं। उन्हें किसी के बारे में कुछ नहीं पता है।

इसे भी पढ़ें: तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर राहुल ने गिराई LoP पद की गरिमा, BJP का पलटवार

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बृहस्पतिवार शाम को पोस्ट कर कहा, ‘‘देश के युवा, देश के छात्र, देश के ‘जेन-जेड’ संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!’’ जब पत्रकारों ने कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर फडणवीस की प्रतिक्रिया मांगी तो मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘गांधी ने ‘जेन-जेड’ से अपील की है कि वे एक साथ आकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकें... यह ‘वोट चोरी’ नहीं है, बल्कि राहुल गांधी के दिमाग की चोरी हो गयी है। उन्हें न तो संविधान पर भरोसा है और न ही वे संस्थाओं को मानते हैं। उन्होंने जिस तरह से कहा कि‘जेन-जेड’को एकजुट होकर चुनी हुई सरकार को गिराना चाहिए, वह ‘अर्बन नक्सली’ जैसी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गांधी के सलाहकारों की मानसिकता ‘अर्बन नक्सली’ जैसी है। लेकिन भारत के ‘जेन-जेड’ संविधान में विश्वास रखते हैं। इसी ‘जेन-जेड’ ने स्टार्टअप ‘इकोसिस्टम’ की शुरुआत की है और प्रौद्योगिकी को समझती है। राहुल गांधी न तो ‘जेन-जेड’ को समझते हैं, न ही देश के युवाओं को और न ही बुजुर्गों को। 

प्रमुख खबरें

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश

NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग