मेकअप रिमूवर का काम भी करते हैं यह तेल, ऐसें करें इस्तेमाल

By मिताली जैन | May 30, 2018

तेलों का इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में कई तरह करते हैं। कभी इसकी मदद से भोजन तैयार किया जाता है तो कभी यह आपकी स्किन का ख्याल रखने का काम करता है और कभी इन्हीं तेलों की मदद से सिर में ऑयलिंग व मसाज भी जाती है। आपने भी तेलों को अब तक कई तरह से इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक बेहतरीन नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह भी काम कर सकते हैं। खासतौर से, बादाम के तेल का इस्तेमाल यदि मेकअप उतारने के लिए किया जाए तो यह आपके मेकअप को रिमूव करने के साथ-साथ आपकी स्किन को और भी कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है-

ऐसे करता है काम

बादाम के तेल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के रूप में करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें बाजार में मिलने वाले मेकअप रिमूवर की तरह किसी प्रकार का केमिकल नहीं होता। जिसके कारण आपकी स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। साथ ही यह काफी लाइट होता है और जब आप इससे स्किन साफ करती हैं तो बाद में आपको स्किन पर किसी भी तरह का भारीपन व चिपचिपेपन का अहसास नहीं होता। बादाम का तेल रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए खासतौर से, ऐसी स्किन की महिलाएं मेकअप उतारने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल अवश्य करें। साथ ही यह आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल को रिस्टोर करने का भी काम करता है। इसलिए बतौर बादाम के तेल को आप मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें।

 

ऐसे करें इस्तेमाल

आपको बादाम के तेल के फायदों के बारे में तो पता चल गया। अब बारी आती है इसे इस्तेमाल करने की। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप बादाम के तेल को अपने हाथ में लें और फिर उसे हल्के हाथों से मसाज करें। आप इसे अपनी आंखों के आसपास भी इस्तेमाल कर सकती हैं और आई मेकअप रिमूव कर सकती हैं। अगर आपको मसाज नहीं करनी तो आप कॉटन बॉल में बादाम का तेल डालकर उससे भी चेहरा साफ कर सकती हैं। इसके बाद आप कॉटन बॉल को गुलाब जल में डिप करके चेहरे को साफ करें। अगर आपके पास गुलाब जल नहीं है तो आप साफ पानी का प्रयोग भी कर सकती हैं। इस प्रक्रिया से आपका मेकअप तो रिमूव होगा ही, साथ ही आपको खिली-खिली त्वचा भी मिलेगी।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की जान गई, ताजा रिपोर्ट में दावा