Peepal ke Upay: पीपल के पत्ते से जुड़ा यह उपाय दूर करेगा हर परेशानी, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति

By अनन्या मिश्रा | May 30, 2024

हिंदू धर्म में पौराणिक काल से ही पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस पेड़ में त्रिदेव यानी की ब्रह्मा, विष्णु, महेश का निवास होता है। पीपल के पेड़ में ब्रह्मा जी, ऊपरी भाग में शिव और तने में श्रीहरि विष्णु का वास माना जाता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ की जड़ की पूजा करने से भगवान शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अशुभ ग्रहों से मुक्ति मिलती है।

 

ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन में अपार सुख-शांति, धन-ऐश्वर्य चाहते हैं, तो आपको इस पीपल के पेड़ से जुड़े ये उपाय जरूर करने चाहिए। यह उपाय आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Astrology Upay: रोजाना शंख से जुड़े ये उपाय करने से प्राप्त होगी सुख-समृद्धि, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र


पीपल के पत्ते का उपाय

यदि आप लंबे समय से किसी तरह की बीमारी से परेशान हैं, तो रात में सोने से पहले पीपल के पत्ते को तकिए के नीचे रख दें। इस उपाय को करने से पीड़ित व्यक्ति को जल्द ही बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।


जीवन से दुख और संकटों को दूर करने के लिए सोमवार के दिन या फिर किसी खास मौके पर पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग विराजमान कर रोजाना पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इस उपाय को करने से जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है।


आर्थिक तंगी का सामना कर रहे लोग सुबह स्नान आदि कर पीपल के पत्ते को गंगाजल से स्वच्छ कर लें। फिर इस पत्ते पर हल्दी और दही से 'ॐ हं हनुमते नमः' लिखें। इसके बाद सच्चे मन से इस पत्ते की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें। अंत में इस पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।


वहीं अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं, तो पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर इसे सोने से पहले तकिया के नीचे रख दें। इस उपाय को करने से जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई