इस बार शनिवार को भी कर सकेंगे ट्रेडिंग, NSE ने किया कारोबार करने का ऐलान, जानें डिटेल्स

By रितिका कमठान | Feb 15, 2024

स्टॉक मार्केट सप्ताह में आमतौर पर पांच दिनों के लिए काम करता है। स्टॉक मार्केट के लिए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार से होती है और इसका अंत शुक्रवार को होता है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट को बंद ही रखा जाता है। इन दो दिनों में शेयर मार्केट में किसी तरह की खरीद नहीं की जाती है। कारोबार दो दिनों तक पूरी तरह से बंद रहता है।

 

इस बार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार दो मार्च के दिन यानी शनिवार को भी स्टॉक मार्केट खुलेगा और यहां लाइव ट्रेडिंग सेशन निकाला जाएगा। यानी दो मार्च के दिन आम जनता भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकेगी। इस दौरान पूरे कामकाज को इंट्राडे में डिजास्टर रिकवरी साइट पर ले जाया जाएगा। इस स्पेशल सेशन को इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को होने से रोका जा सके। इससे पहले भी एनएसई और बीएसई स्पेशल ट्रेडिंग सेशन कर चुकी है जो कि 20 जनवरी यानी शनिवार के दिन ही हुई थी।

 

NSE ने जारी किया सर्कुलर

इसी बीच इस मामले पर एनएसई ने भी सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के अनुसार एक्सचेंज शनिवार दो मार्च 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा डे स्विच के साथ खास लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेगा।

इस संबंध में एनएसई ने कहा कि ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में आयोजित होगा। इस दिन पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद दूसरे सेशन का आयोजन 11.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा। इस दिन प्री सेशन सुबह नौ बजे आयोजित किया जाना है। इसके बाद बाजार रोजमर्रा की तरह 9.15 बजे ही खुलेगा। इस सेशन के दौरान सुबह 10 बजे तक कारोबार किया जाएगा। इसके बाद डिजास्टर रिकवरी साइट की प्रीओपनिंग की जाएगी, जिसकी शुरुआत सुबह 11.15 बजे से होगी। इसके बाद सामान्य मार्केट का ऑपरेशन 11.23 बजे से शुरू होगा जो दोपहर 12.50 बजे तक जारी रहेगा।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah