बिना वीजा के 18 वर्षों से मथुरा में रह रहे तीन विदेशी पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2019

मथुरा। जिले में खुफिया विभाग ने बिना वैध दस्तावेजों के, पिछले 18 वर्षों से गोवर्धन क्षेत्र के राधाकुण्ड कस्बे में रह रहे तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक तो पिछले पांच वर्ष से रह रहा था।

इसे भी पढ़ें: प्रचंड गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश में भयानक आंधी-तूफान ने ली 19 लोगों की जान

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘गोवर्धन और राधाकुण्ड में प्रति वर्ष हजारों विदेशी नागरिक गिरिराज भक्ति के लिये आते हैं। दर्जनों विदेशी श्रद्धालु टूरिस्ट वीजा पर आकर यहां रहते भी हैं। कुछ तो वीजा का समय समाप्त हो जाने के बाद भी नहीं जाते। यह गैरकानूनी है। इसलिए कार्रवाई कर उन्हें वापस भेजना पड़ता है।’’

इसे भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में युवक को मार देने के वाले दो लोगों को आजीवन कारावास

बीट प्रभारी सोमदत्त शर्मा ने बताया, ‘‘पकड़े गए तीन विदेशियों में से एक यूक्रेन निवासी वाल्दीजेव ईगौर उर्फ ईशान, रूस निवासी फोरसेव वास्ली उर्फ भक्ति प्रसाद औरलातविया निवासी दमित्री पौलुकस हैं। यह तीनों राधाकुंड में किराये पर रह कर भजन कीर्तन करते थे। इनमें से एक दमित्री पर पिछले दिनों राजस्थान के एक सिरफिरे युवक ने जानलेवा हमला कर दिया था।’उन्होंने बताया, ‘‘इन सभी विदेशी नागरिकों के बारे में उनके दूतावास को जानकारी दिए जाने के बाद विधिक कार्यवाही की जा रही है।’’

 

इसे भी देखें

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज