बरेली में सड़क हादसों में कांवड़िए समेत तीन की मौत, एक अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025

बरेली जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िए समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के अनुसार रविवार को आंवला-रामनगरमार्ग पर चंपतपुर गांव के 42 वर्षीय धर्मेश कुमार कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जत्थे के साथ कछला घाट से गंगाजल लेकर लौटे थे। वह गांव के बाहर भंडारे में कुछ देर रुके थे, उसी वक्त तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस हादसे में धर्मेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बरेली अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आर्य के मुताबिक इसके अलावा हाफिजगंज थाना क्षेत्र में सेंथल-हाफिजगंज मार्ग पर कर्बला के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

एसएसपी के मुताबिक मृतकों की पहचान हाफिजगंज के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी जीशान (24) और सेंथल के रहने वाले आजिम (22) के रूप में हुई है। आजिम का साथी फैजान (25) गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। आर्य ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Naxalites Encounter in Sukma | छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर

Bihar में यातायात पुलिस के प्रशिक्षण के लिए बनेगी अकादमी : Samrat Choudhary

High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा

मुस्लिम वक्फ संस्थानों को अदालती शुल्क के भुगतान से कोई छूट नहीं है : Gujarat High Court