ईरान में लापता हुए तीन भारतीयों को अपहरण के बाद बचाया गया, दूतावास ने जारी की जानकारी

By रेनू तिवारी | Jun 04, 2025

नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने मंगलवार को कहा कि ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों को "ढूंढ लिया गया है और रिहा कर दिया गया है"। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान में पुलिस ने दक्षिणी तेहरान के वरामिन में बंधक बनाए गए लोगों से इन लोगों को बचाया था। पंजाब के तीन लोगों को काम की पेशकश की गई थी और उन्हें लगा था कि वे अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, लेकिन वे ईरान पहुंच गए। उनके परिवारों ने आरोप लगाया था कि उन्हें पाकिस्तान के एजेंटों के एक नेटवर्क ने अगवा किया था, जिन्होंने प्रत्येक से 18 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ‘सम-विषम’ नीति दोबारा लागू नहीं होगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

 

ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने कहा कि तीनों भारतीयों के अपहरण की सूचना 1 मई को तेहरान पुलिस को दी गई थी। भारत में ईरानी दूतावास ने 29 मई को कहा कि वह तीन भारतीय नागरिकों के मामले की जांच कर रहा है, जो लगभग एक महीने पहले तेहरान में लापता हो गए थे।


लापता भारतीय पंजाब के थे। तीनों व्यक्ति, जो उत्तर-पश्चिमी भारत के पंजाब के रहने वाले हैं, 1 मई को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ईरान पहुंचे थे। कथित तौर पर उन्हें एक स्थानीय ट्रैवल एजेंसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी देने का वादा किया गया था। उनके अपहरण की सूचना 1 मई को ही तेहरान पुलिस को दी गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Cabinet Meeting| ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पीएम मोदी करेंगे कैबिनेट बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

 

तेहरान स्थित तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, तीनों व्यक्तियों को बाद में दक्षिणी तेहरान में स्थित वरामिन में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ पुलिस अभियान के दौरान बचाया गया। नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मामले को ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा संबंधित न्यायिक अधिकारियों के साथ समन्वय में आगे बढ़ाया जा रहा है।


प्रमुख खबरें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा