PM Modi Cabinet Meeting| ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पीएम मोदी करेंगे कैबिनेट बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

pm modi meeting
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 4 2025 10:07AM

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मोदी सरकार 3.0 के लिए एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके साथ ही मोदी सरकार सत्ता में 11 वर्ष भी पूरे करने वाली है। ऐसे में इस कैबिनेट बैठक के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोई मनचले अपने काम का प्रजेंटेशन भी देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंत्रिपरिषद की बैठक का आयोजन बुधवार चार जून को किया जाना है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहली बार है जब मोदी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मोदी मंत्रीपरिषद की बैठक शाम पांच बजे होगी। यह बैठक सुषमा स्वराज भवन में आयोजित होनी है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। 

बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मोदी सरकार 3.0 के लिए एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके साथ ही मोदी सरकार सत्ता में 11 वर्ष भी पूरे करने वाली है। ऐसे में इस कैबिनेट बैठक के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई मंत्रालय अपने काम का प्रजेंटेशन भी देने वाले हैं। जो मंत्रालय अपने काम का प्रजेंटेशन देंगे उसमें जल शक्ति मंत्रालय के अलावा कुछ अन्य मंत्रालय भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि जनता के बीच बीते 11 वर्ष की उपलब्धियां को पहुंचाया जाए। 

ऐसे में सभी मंत्रालय ने अपनी अपनी उपलब्धियां सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बतानी शुरू कर दी हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सभी मंत्रालयों की उपलब्धियां को संयुक्त रूप से एक बुकलेट की शक्ल में पेश करेगा। मंत्रालयों को सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी उपलब्धियां साझा करने के लिए कहा गया है। इस दौरान ही बताया जाएगा कि पीछले 11 वर्ष के दौरान देश की तस्वीर कितनी बदली है। इसे दर्शाने के लिए यूपीए सरकार और एनडीए सरकार की तुलना भी की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़