अमेरिका के फिलाडेल्फिया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

न्यूयॉर्क। फिलाडेल्फिया के नजदीक एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विमान एक रिहायशी इलाके में एक घर के पिछले हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इसे भी पढ़ें: काहिरा में अस्पताल के बाहर 4 कारों की टक्कर, 19 लोगों की मौत

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, फिलाडेल्फिया से करीब 20 मील की दूरी पर पेन्सिल्वेनिया के अपर मॉरलैंड में सुबह करीब छह बजे एक इंजन वाला विमान नीचे गिर गया। उन्होंने एक बयान में बताया कि उन्हें मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचित किया कि उनके घर के पिछले हिस्से में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना का विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत

अपर मॉरलैंड पुलिस ने बताया कि पुलिस विभाग को पता चला कि विमान में तीन यात्री सवार थे और हादसे में सभी मारे गए थे। बयान में बताया गया कि मृतक 60 और 54 साल की उम्र के एक दंपती और उनकी 19 वर्षीय बेटी हैं। अपर मॉरलैंड के पुलिस प्रमुख माइकल मर्फी ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे में जमीन पर कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। 

प्रमुख खबरें

NIA ने 2022 के कोयंबटूर बम विस्फोट मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Bangladesh में PLA की तैनाती करेगा चीन, भारतीय सेना से बढ़ेगा टकराव?

अमेठी-रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर आज हो सकता है फैसला

Nuh में ट्रक से जा टकराया टेम्पो : तीन लोगों की मौत, 14 घायल