Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022

श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान उनकी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस को कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी।

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी टैक्सी, कई लोगों की की मौत की आशंका

इसके आधार पर सेना और पुलिस ने आतंकवादियों को रोका।’’ उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध थे। कुमार ने कहा, ‘‘(आतंकवादियों की) पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

प्रमुख खबरें

India-EU व्यापार समझौता: Piyush Goyal आठ जनवरी को Brussels जाएंगे

अपनी परियोजनाओं में हरित क्षेत्रों को भी शामिल करें रियल एस्टेट डेवलपरः Amit Shah

Reserve Bank ने Kotak Mahindra Bank पर 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास