मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, दो किशोर हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2025

मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने दो प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया जबकि दो किशोरों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (पीआरईपीएके) के तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को रविवार को केइराओ खुनोऊ क्षेत्र से पकड़ा गया, जिनमें से दो किशोर हैं जिनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी)के दो कार्यकर्ताओं को रविवार को केइबी हेइकाक मापान अवांग लेइकाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों उग्रवादी जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे और वे जिस दौरान वसूली के लिए आए थे उस समय ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को बिष्णुपुर जिले के शांतिपुर इलाके में नेपाली बस्ती में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने दो राइफल, दो खाली मैगजीन, सात हैंडसेट, दो मोर्टार और अन्य सामान बरामद किया।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला