झारखंड में जंगली हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2025

झारखंड में जंगली हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बोकारो के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में दो युवा मजदूरों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला।

जिला वन अधिकारी (डीएफओ) संदीप शिंदे ने बताया कि जंगली हाथियों का एक झुंड इलाके में घूम रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘दिहाड़ी मजदूरों का एक समूह काम से घर लौट रहा था तभी उनका सामना झुंड (हाथियों) से हो गया। उनमें से कुछ मजदूर भागने में कामयाब रहे लेकिन चरकू और प्रकाश को हाथियों ने कुचलकर मार डाला।’’

 

 

 

शिंदे ने कहा कि दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘शेष 3.75 लाख रुपये का मुआवजा पोस्टमार्टम के बाद दिया जाएगा।’’ चतरा में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को भी हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान महुआ पतरा गांव निवासी नकुल उरांव के रूप में हुई है। टंडवा के वन क्षेत्राधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना ने कहा, ‘‘हमने आपदा राहत कोष से मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में