मलजल उपचार संयंत्र की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

ठाणे। महाराष्ट्र में यहां एक आवासीय परिसर के मलजल उपचार संयंत्र की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई।ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कपूरवावड़ी में बृहस्पतिवार देर रात कुल आठ लोग संयंत्र की सफाई कर रहे थे, तभी वे उसमें फंस गए।

इसे भी पढ़ें: फिर से पीएम मैटेरियल बनने जा रहे नीतीश कुमार!

उन्होंने बताया कि उनमें से पांच को दमकल कर्मियों ने बचा लिया जबकि तीन लोगों की दम घुटने के कारण रात करीब साढ़े 12 बजे मौत हो गई। कदम ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित पुहल (20), अमन बादल (21) और अजय बुम्बक (24) के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रविवार के दिन सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

उन्होंने बताया कि बचाए गए श्रमिकों को उपचार के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपूरवावड़ी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis