आर्थिक दिक्कत के कारण कर्मचारियों को फरवरी का आधा वेतन ही देगी TIFR

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2019

मुंबई। सरकार नियंत्रित टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर) आर्थिक दिक्कतों के कारण अपने कर्मचारियों को फरवरी महीने में आधा वेतन ही देगी। टीआईएफआर के रजिस्ट्रार विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) जॉर्ज एंटनी ने कर्मचारियों को एक पत्र में कहा, ‘‘आर्थिक दिक्कतों के कारण सभी कर्मचारियों तथा छात्रों/शोधार्थियों को फरवरी महीने का आधा वेतन ही दिया जा सकेगा।’’

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया

उन्होंने कहा, ‘‘शेष बचा वेतन तब दिया जाएगा जब पर्याप्त पैसे उपलब्ध होंगे।’’पीटीआई ने जब इस बारे में संपर्क किया तो एंटनी ने काई जवाब नहीं दिया। इस संस्थान की स्थापना डॉ होमी जहांगीर भाभा की कल्पना के तहत सर दोराबजी टाटा न्यास की मदद से हुई थी। संस्थान भारत सरकार का राष्ट्रीय केंद्र है। यह परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आता है। 

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जतायी

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान