Pakistan में दुबके टाइगर मेमन की संपत्तियां होने जा रहीं नीलाम, साजिश रचने वाला फ्लैट भी शामिल

By अभिनय आकाश | Nov 07, 2025

1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां जल्द ही नीलाम होने वाली है। इसमें एक फ्लैट भी शामिल है, जहां कथित तौर पर साजिश की एक बैठक हुई थी। तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम प्राधिकरण को विशेष टाडा अदालत से 17 संपत्तियों का विवरण प्राप्त हुआ है। इनमें से SAFEMA ने पहले ही आठ संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमें मध्य मुंबई के माहिम में अल हुसैनी इमारत के तीन फ्लैट शामिल हैं, जहाँ टाइगर मेमन, उनके भाई और उनकी माँ कभी रहा करते थे। टाइगर मेमन 12 मार्च 1993 से फरार है, जब मुंबई में सीरियल बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। उसके पाकिस्तान में होने का संदेह है। उसके भाई याकूब मेमन को उसकी भूमिका के लिए 2015 में फांसी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: केवल एक मराठी हिंदू ही...BJP नेता के खान मेयर वाली टिप्पणी पर भड़की उद्धव सेना

परिवार की चार संपत्तियों पर अभी भी मुकदमा चल रहा है। पाँच और संपत्तियों के कब्ज़े की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी ने बताया कि ज़ब्त की गई संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है और नीलामी दिसंबर या जनवरी में शुरू हो सकती है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो के अनुसार, साजिश की एक बैठक अल हुसैनी इमारत में हुई थी, जहाँ परिवार के दो मंज़िल वाले तीन फ्लैट थे। ये फ्लैट 34 साल पहले ज़ब्त किए गए थे और अप्रैल में खोले गए थे। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई हवाई अड्डे पर 13.07 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा और 87 लाख रुपये के अमेरिकी डॉलर जब्त

मेमन परिवार के पास उपनगरीय वकोला के कोले कल्याण इलाके में लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य का 10,000 वर्ग मीटर का एक भूखंड भी है, जिस पर अतिक्रमण के कारण SAFEMA को अभी तक कब्ज़ा नहीं मिला है। ज़वेरी बाज़ार इलाके में भी एक संपत्ति अधिग्रहण की प्रक्रिया में है। बांद्रा स्थित एक फ्लैट और कुर्ला के कपाड़िया नगर स्थित दो फ्लैटों की भी कब्ज़ा मिलने के बाद नीलामी होने की उम्मीद है। इसके अलावा, दक्षिण मुंबई के मनीष मार्केट में टाइगर मेमन और मोहम्मद दोसा के संयुक्त स्वामित्व वाली चार दुकानें हैं, लेकिन इन दुकानों से संबंधित एक अपील अदालत में लंबित है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत