आईडीबीआई बैंक में LIC की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से कम होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

हैदराबाद। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से नीचे लाने हेतु एलआईसी के लिये समयसीमा तय करेगा। इरडा के चेयरमैन सुभाष खुंटिया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एलआईसी को आईडीबीआईबैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की मंजूरी इस शर्त के साथ दी गयी है कि वह एक तय समय के भीतर इसे कम करके 15 प्रतिशत के दायरे में ले आएगी।

 

इसे भी पढ़ें- शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण 65,426 करोड़ रुपये बढ़ा

 

खुंटिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें उन्हें हिस्सेदारी कम करने के लिये कहना होगा। इसी शर्त के तहत उन्हें मंजूरी दी गयी है। उन्हें धीरे-धीरे हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से कम करना होगा।’’अभी के समय में किसी भी बीमा कंपनी को किसी सूचीबद्ध कंपनी में अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का ही प्रावधान है। हालांकि एलआईसी को विशेष परिस्थिति के तहत आईडीबीआई बैंक में इससे अधिक हिस्सेदारी की मंजूरी मिली है।


इसे भी पढ़ें- केंद्र ने राज्यों से छोटे किसानों की पहचान करने के लिये कहा: नीति आयोग

 

उन्होंने कहा, ‘‘इसे (समयसीमा को) तय करना होगा। इसे अभी तय किया जाना है। यही शर्त थी कि उन्हें धीरे-धीरे हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से नीचे लाना होगा। यह समय कितना होगा, हम उनकी कारोबारी योजना पर गौर करते हुए तय करेंगे।’’एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनिंदा मामलों में इरडा अन्य बीमा कंपनियों को भी 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे सकता है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान