Tina Datta Eviction । Bigg Boss 16 के घर से बेघर होकर खुश है अभिनेत्री, Shalin Bhanot के साथ रिश्ते को लेकर कही ये बात

By एकता | Jan 29, 2023

टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार टीना दत्ता बिग बॉस 16 के घर से बेघर हो गई हैं। अभिनेत्री इस सीजन की फाइनलिस्ट बनने से भले ही चुक गयी हैं, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आकर वह काफी खुश नजर आ रही हैं। टीना ने बिग बॉस के इस सीजन में अपने वास्तविक व्यक्तित्व को दिखाकर दर्शकों को इम्प्रेस करने की काफी कोशिश की मगर वह इसमें पूरी तरह से नाकाम रहीं। अभिनेत्री ने शो में सिर्फ शालीन भनोट के साथ अपने प्यार और नफरत के रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी, जिसका बतौर प्रतियोगी उनपर बुरा प्रभाव पड़ा और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद टीना दत्ता ने मीडिया को कई इंटरव्यू दिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बिन ब्याही Vivian Richards के बच्चे की मां बनीं थी नीना गुप्ता, सालों बाद बेटी की शादी में शामिल होने कैरिबियन देश से भारत आये क्रिकेटर


घर के अंदर सदमे की स्थिति में थी: टीना दत्ता

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान टीना दत्ता ने बिग बॉस 16 में अपनी अब तक की जर्नी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए एक कठिन यात्रा थी क्योंकि मेरे पास अच्छे और बुरे दोनों अनुभव थे। घर के अंदर मैंने जिस तरह की परिस्थितियों का सामना किया है, मुझे यकीन भी नहीं था कि मैं इसके साथ इतने लंबे समय तक रह पाऊंगी या कर पाऊंगी।' सलमान खान के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें समझाने की कोशिश की और वास्तव में वह बहुत सहयोगी थे। मैंने हमेशा अपने लिए स्टैंड लेने की कोशिश की। शालीन भनोट विषय ने वास्तव में मुझ पर एक प्रभाव डाला और मैं सोच रही थी कि क्या मैं प्लीज अपना खेल खेल सकती हूं? हाल ही में जब मेरी प्रियंका चौधरी से दोस्ती हुई, तो फराह खान मैम ने मुझसे कहा कि हम दोनों शो में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा मतलबी और सबसे ज्यादा नफरत करने वाली लड़कियां हैं। मैं बिग बॉस के घर के अंदर सदमे की स्थिति में थी।'

 

इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant की माँ का कैंसर से निधन, अभिनेत्री ने इमोशनल नोट के साथ शेयर किया आखिरी पलों का वीडियो


शालीन भनोट के साथ रिश्ते पर टीना ने की बात

टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता इस सीजन में चर्चा का विषय रहा था, जिसको लेकर अभिनेत्री से सवाल किया गया। पिंकविला से बातचीत के दौरान टीना से शालिन भनोट के साथ उनकी एक्वेशन के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि उनके और शालीन के बीच कोई भी और किसी भी तरह का बॉन्ड नहीं है। टीना ने कहा, 'मैं जो कुछ भी झेल चुकी हूँ, उसके बाद मुझे नहीं लगता मैं अपनी जिंदगी में कभी भी शालीन भनोट से मिलना चाहूंगी।'

प्रमुख खबरें

CDF Asim Munir ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारतीय सेना करारा सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार

Prabhasakshi NewsRoom: IndiGo संकट पर PM मोदी की सख्त टिप्पणी आते ही DGCA ने इंडिगो की 115 उड़ानें घटाईं, अब क्या करेंगे यात्री?

DMK केवल धोखा देती है, उन पर भरोसा न करें: पुडुचेरी में टीवीके प्रमुख विजय का तीखा प्रहार

25 जानें गईं, मालिक थाईलैंड भागे: गोवा पुलिस का बड़ा बयान, जांच से बचने की थी कोशिश