Rakhi Sawant की माँ का कैंसर से निधन, अभिनेत्री ने इमोशनल नोट के साथ शेयर किया आखिरी पलों का वीडियो

Rakhi Sawant Mom Died
Prabhasakshi
एकता । Jan 29 2023 12:31PM

माँ के निधन के बाद राखी सावंत को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में, राखी अपनी माँ की बॉडी को हॉस्पिटल से लेकर जाती नजर आ रही है। अभिनेत्री मीडिया के सामने खुद को संभाल नहीं पाईं और बुरी तरह रोने लगीं।

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है, लेकिन बीती रात उनकी जिंदगी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, बीती रात अभिनेत्री की माँ जया का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया है। राखी की माँ ने 28 जनवरी, शनिवार की शाम मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से एंडोमेट्रियल (अंतर्गर्भाशयकला संबंधी) कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं। राखी के पति आदिल खान दुर्रानी ने शनिवार शाम को अभिनेत्री की माँ के निधन की बात की पुष्टि की थी।

हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुईं राखी सावंत

माँ के निधन के बाद राखी सावंत को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में, राखी अपनी माँ की बॉडी को हॉस्पिटल से लेकर जाती नजर आ रही है। अभिनेत्री मीडिया के सामने खुद को संभाल नहीं पाईं और बुरी तरह रोने लगीं। इतना ही नहीं उन्हें अभिनेता सलमान खान का नाम लेकर भी रोते देखा गया। राखी 'भाई, माँ चली गई' कहकर जोर-जोर से रोती नजर आयीं।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने पठान फिल्म का नाम बदलकर Indian Pathaan करने की सलाह क्यों दी?

राखी सावंत ने शेयर किया माँ का वीडियो

राखी सावंत ने माँ के निधन के बात देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया। वीडियो में अभिनेत्री की माँ अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और राखी नीचे जमीन पर बैठकर रोती दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में माँ को लेकर भावुक कर देने वाली बातें लिखीं। अभिनेत्री ने लिखा, 'आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया... और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा... मैं तुमसे प्यार करती हूँ माँ, आप के बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा या कौन मुझे गले लगाएगा मां.. अब मैं क्या करूं... कहा जांऊ... आई मिस यू आई।' राखी के इस पोस्ट के बाद लोग और बी-टाउन की तमाम हस्तियां उन्हें सहानुभूति देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सब अभिनेत्री को इस समय में मजबूत बने रहने के लिए भी कह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिन ब्याही Vivian Richards के बच्चे की मां बनीं थी नीना गुप्ता, सालों बाद बेटी की शादी में शामिल होने कैरिबियन देश से भारत आये क्रिकेटर

राखी की माँ के निधन पर अस्पताल ने दिया बयान

जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ दीपक नामजोशी ने मीडिया को बताया कि रात करीब नौ बजे जया भेड़ा ने अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा, 'राखी सावंत की मां को चौथे चरण का एंडोमेट्रियल कैंसर था जो मस्तिष्क, फेफड़े और यकृत तक फैल गया था। उन्हें करीब एक पखवाड़े पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उनका दूसरे अस्पताल में इलाज हुआ और बाद में उन्हें यहां रेफर कर दिया गया था।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़