SUV segment में चालू वित्त वर्ष में भी अग्रणी स्थिति कायम रखने का लक्ष्य : महिंद्रा समूह के सीएफओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2023

नयी दिल्ली, चार जून महिंद्रा एंड महिंद्रा तेजी से बढ़ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड में अपनी अग्रणी स्थिति को चालू वित्त वर्ष में भी कायम रखने को प्रतिबद्ध है। समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मनोज भट ने कहा है कि इस खंड में मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। महिंद्रा के एसयूवी खंड में लंबित ऑर्डर 2.92 लाख इकाई के हैं। कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है, क्योंकि यह विभिन्न मॉडलों पर प्रतीक्षा अवधि को कम करना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: E-commerce policy के लिए अंतर-मंत्रालयी विचार-विमर्श जारी : डीपीआईआईटी सचिव

भट्ट ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि कंपनी के उत्पादों की भारी मांग है, जिसका अनुमान बुकिंग से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर आप पिछली तिमाही में बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सभी मॉडलों की भारी मांग देखी गई. एक्सयूवी 300/400, थार और स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 की मांग मजबूत बनी हुई है. इस नजरिये से यह अच्छा है कि ग्राहकों को और ज्यादा उत्पादों के विकल्प मिल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

करण कुंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, एक्टर के टीवी करियर को लेकर कही ये बात

Amit Shah के फेक वीडियो मामले में पीएम मोदी ने EC से कर दी बड़ी अपील, कहा- समाज में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही

लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल हमला, हूती बागियों पर शक

PM Modi गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं : Kharge