Gold Rate today: जानिए आज क्या रहा सोना-चांदी का भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

नयी दिल्ली। सोने का भाव सर्वकालिक ऊंचाई को छूने के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 140 रुपये टूट गया। हालांकि इस गिरावट के बाद भी भाव 38,000 रुपये के स्तर से ऊपर 38,330 रुपये बना हुआ है। स्थानीय बाजार में आई गिरावट का कारण विदेशी बाजारों में इसकी कीमत 1,500 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर मजबूत होने के बावजूद स्थानीय सर्राफा व्यापारियां की मांग में कमी आना था।

इसे भी पढ़ें: Today Gold Rate: जानिए आज क्या रहा सोना-चांदी का भाव

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी भी 290 रुपये की हानि के साथ 44,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार की मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में नरमी आई लेकिन विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख के कारण हानि पर कुछ अंकुश लग गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शेयर बाजार की तेजी को देखते हुए निवेशकों का रुख सर्राफा बाजार से हटकर शेयर बाजार की ओर हो गया।

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने के दाम में आई मामूली बढ़त, चांदी हुई सस्ती

शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंक की तेजी के साथ 37,581.91 अंक पर बंद हुआ। चीन-अमेरिका के बीच जारी व्यापार तनाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्त होते आर्थिक विकास परिदृश्य के बीच न्यूयॉर्क में सोने का भाव अधिक यानी 1,504 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी तेजी के साथ 17.12 डॉलर प्रति औंस हो गयीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ (एआईएसए) के अनुसार, बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 140 - 140 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 38,330 रुपये और 38,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि गिन्नी का भाव 28,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानिए आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव

बृहस्पतिवार को सोने का भाव 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। पिछले दो दिनों में सोने में 1,663 रुपये की तेजी आई थी। इस बीच चांदी हाजिर की कीमत 290 रुपये घटकर 44,010 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 665 रुपये घटकर 43,065 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। चाँदी के सिक्कों की अच्छी मांग रही और इसका भाव 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 88,000 रुपये और बिकवाल 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा।

प्रमुख खबरें

पिछले कुछ दिन से बीमार था, लगा कि आज खेल नहीं सकूंगा : Siraj

Punjab के पटियाला में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत

Mau में बच्चों संग अलग रह रही महिला की पति ने चाकू मारकर हत्‍या की

Justice Chandrachud ने नेपाल के प्रधान न्यायाधीश बिश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ से मुलाकात की