National Highlights: लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को 50 लाख रुपए की सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार

By टीम प्रभासाक्षी | Oct 06, 2021

प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। बीजेपी के संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना को लेकर 'अशांति फैलाने' का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखीमपुर खीरी हिंसा में मरे चार किसानों और एक पत्रकार के परिजन को 50-50 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...

 

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर लगाया 'अशांति फैलाने' का आरोप, कहा- कांग्रेस कर रही किसानों की मौत पर राजनीति

 

लखीमपुर हिंसा की घटना और किसानों के मुद्दों पर राहुल गांधी द्वारा मीडिया को संबोधित करने के तुरंत बाद, भाजपा नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर हमला किया और कहा, "यह भ्रम तोड़ना हमारा कर्तव्य है कि राहुल गांधी अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनका ये गैर जिम्मेदाराना रवैया।


किसान आंदोलन का खालिस्तानी कनेक्शन उजागर ! आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कहा- योगी को ड्रोन और ट्रैक्टरों से डराओ

 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान गाड़ियों के काफिले पर हमला करने वाले लोगों में से कुछ युवकों ने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी उस पर कथित रूप से भिंडरावाले की तस्वीर छपी हुई थी। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। केंद्र के तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ विरोध भड़काने का काम भी खालिस्तान की माँग करने वालों ने ही किया ताकि देश में अराजकता का माहौल बनाया जा सके। लखीमपुर में जो कुछ हुआ उसके पीछे भी इसी तरह की मानसिकता रखने वालों पर आरोप लगे। अब इन आरोपों को और बल तब मिल गया जब आतंकी संगठन करार दिये जा चुके सिख फॉर जस्टिस ने मारे गये किसानों के परिवार को 7500 डॉलर यानि लगभग साढ़े पांच लाख रुपए की मदद का ऐलान कर दिया।


योगी सरकार ने राहुल-प्रियंका समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को लखीमपुर जाने की दी इजाजत

 

लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक दलों के निशाने पर उत्तर प्रदेश सरकार आ गई थी। लेकिन अब योगी सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी राजनीतिक दलों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। इसकी जानकारी यूपी सरकार के गृह विभाग की तरफ से दी गई है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंचने के बाद लखीमपुर के लिए रवाना होंगे।


प्रियंका गांधी से जुड़े सवाल पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- वो कमरे में बंद थी, उन्हें हमारा संघर्ष नहीं दिखा

 

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बवाल भले ही थम गया हो लेकिन राजनीति अभी भी जारी है. बुधवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा की उनसे प्रियंका को लेकर सवाल पूछा गया तो भड़क गए। उन्होंने कहा कि प्रियंका तो कमरे में बंद थीं, वो हमारा संघर्ष नहीं देख पाईं। दरअसल, सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मैदान में संघर्ष करती नहीं दिखतीं। इस बारे में जब अखिलेश से सवाल किया गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा, वो कमरे में बंद थीं, इसलिए संघर्ष नहीं देख पाईं।


लखीमपुर में बघेल बांट रहे 50 लाख का मुआवजा, छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने वाले 141 किसानों के हाथ खाली

 

पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गत रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजन को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखीमपुर खीरी हिंसा में मरे चार किसानों और एक पत्रकार के परिजन को 50-50 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। लेकिन इसमें गौर करने वाली बात ये है कि यूपी के लखीमपुर के किसान परिवार को मुआजवा देने की घोषणा करने वाले बघेल के खुद के राज्य में पिछले कुछ महीनों में ही 141 किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

प्रमुख खबरें

Uttarakhand बनेगा Adventure Sports का नया Hub, CM Dhami ने Tehri Festival में किया बड़ा ऐलान

सिस्टम में सुधार के लिए Delhi Jal Board का बड़ा कदम, LPS माफी योजना 15 अगस्त तक बढ़ी, KYC जरूरी

FDTL Rules पर High Court में PIL, DGCA बोला- पायलटों के साप्ताहिक आराम में कोई छूट नहीं

Muscle Cramps का रामबाण इलाज है Pickle Juice? जानें इस Viral Trend का पूरा सच