ज्यादा शराब पीना पड़ेगा सेक्स लाइफ पर भारी, क्लाइमेक्स एंजॉय नहीं कर पाओगे

By रेनू तिवारी | Mar 26, 2020

शराब एक ऐसी चीज है जिसके बारे में सब जानते हैं कि ये नुकसान देती है लेकिन तब भी लोग इसका सेवन करते हैं। जहां एक फल वाले को जोर-जोर से बोल कर अपने फलों के लिए ग्राहकों को बुलाना पड़ता है वहीं ठेके के आगे लाइन लगी होती हैं जबकि फल हमारे शरीर को एनर्जी देते हैं और शराब नुकसान पहुंचाती हैं। लोगों शराब का सेवन कई कारणों से करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शराब पीने से स्ट्रेस कम होता है इस लिए हम शाम को शराब पी लेते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: भायखला के कब्रिस्तान में दफनायी गयीं मशहूर अभिनेत्री निम्मी 

कुछ लोगों का कहना हैं दिनभर बहुत काम होता हैं थकान हो जाती हैं ऐसे में शराब पी ले तो नींद अच्छी आ जाती है। कुछ लोगों शराब को एंजोएमेंट के लिए पीते हैं। शराब का नशा करने की जो सबसे बड़ी वजह है वह ये हैं कि लोगों का मानना है कि शराब पीकर सेक्स पावर बढ़ जाती हैं और सेक्स करने के दौरान काफी अच्छा लगता हैं। युवा पीढ़ियों का मानना हैं कि नशे में सेक्स का मजा दुगना होता है। 

 

इसे भी पढ़ें: फिल्मों की शूटिंग बंद होने से मुश्किल में डेली वर्कर्स, भूूखे पेट सोने को मजबूर हुए

नशा करके सेक्स करने का मजा भले ही दुगना हो और सेक्स के दौरान शराब भले ही आपकी सेक्स पावर को बढ़ा दे लेकिन शराब का आपकी आने वाली सेक्स लाइफ पर कितना खतरनाक असर होगा क्या आप इसके बारे में जानते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की शराब आपकी सेक्स लाइफ पर क्या असर डालेगी।


आर्गेज्म की समय सीमा बढ़ाती है शराब

लड़के और लड़की में दोनों को शराब अगल-अलग तरीके से प्रभावित करती है। ऐल्कॉहॉल में पाए जाने वाले तत्व ब्लड फ्लो को स्लो करते हैं जिससे इरेक्शन में समस्या आ सकती है। इसी कारण व्यक्ति के शरीर में एन्जियोटेन्सिन नामक हॉर्मोन काफी मात्रा में बढ़ने लगता हैं।एन्जियोटेन्सिन  हॉर्मोन के बढ़ने के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो जाती है। आसान शब्दों में समझे तो एक हार्मोन होता है शरीर में जो आपके आर्गेज्म को बढ़ाता है। जब भी आप अपनी फैंटसी से जुड़ी कोई चीज देखते हैं तो वो ऑर्गेज्म को इंक्रिज करता है, लेकिन अगर आप शराब ज्यादा पीते है तो ये धीरे-धीरे आपके शरीर के ऑर्गेज्म की समय सीमा को बढ़ा देता है। यानी की अगर आपने ज्यादा शराब पी ली है तो और काफी लंबे समय तक सेक्स करते रहेंगे लेकिन आप डिस्चार्ज नहीं होंगे। आपके ऑर्गेज्म को हाई होने में कई बार घंटों का समय भी लग सकता है। ऐसे में आपके पार्टनर का क्या होगा। ये आप समझेंगे लेकिन बाद में। इसके अलावा शराब के ज्यादा सेवन से सेक्स में संतुष्टि कम हो जाती है। आप पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं हो पाते हैं। ये समस्या एकदम से नहीं आती है लेकिन देखते आपके साथ ऐसे होने लगेगा। 


व्यवहार पर असर पड़ता है

सेक्स लाइफ अगर सही नहीं होती तो उसकी शिकन कई बार माधे पर शो करने लगती है। फिर चाहें लड़का हो या लड़की एक उम्र में आकर हार्मोंस की डिमांड होती है शरीर को इंटिमेट करने की। अगर सेक्स के दौरान संतुष्टि नहीं मिलती हो उसका असर कई बार व्यवहार पर भी पड़ता है।


अनसेफ सेक्स का खतरा

नशे में तो कई बार व्यक्ति सब कुछ भूल जाता है। जब उसके सिर पर सेक्स का भूत सवार हो जाता है। नशा है ही ऐसे चीज जो अच्छे से अच्छे इंसान को बर्बाद कर सकती हैं। खैर नशे में इंसान सब कुछ भूल जाता है ऐसे में अनसेफ सेक्स का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप पेड सेक्स कर रहे हैं और कॉन्डम का इस्तेमाल करना भूल गये तो आपको कई खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। आप एसटीडी रोग का शिकार हो सकते हैं।


अनवॉन्टिड प्रेग्नेंसी

पार्टनर के साथ सेक्स कर रहे है तो कई बार दोनों के नशे मे होने से सेक्शुअल रिस्क भी हो जाता हैं। आपके पार्टनर को पता भी न चले की सेक्स सेफ हुआ है या नहीं। इसके अलावा नशे में इंसान इतना उत्तेजित हो जाता है कि कॉन्डम का इस्तेमल करना भूल जाता है या कॉन्डम कई बार फट भी जाता हैं ऐसे में अनवॉन्टिड प्रेग्नेंसी का रिस्क होता हैं।


शराब सेक्शुअल डिजायर

मॉडरेट मात्रा में ली गई शराब सेक्शुअल डिजायर को बढ़ा सकती है। हालांकि, ज्यादा मात्रा होश खोने के साथ ही सेक्शुअली परफॉर्म करने में भी परेशानी पैदा कर देगी। ऐल्कॉहॉल सही सोचने और समझने की क्षमता पर असर डालती है। 


पुरूष महिलाओं को क्लाइमेक्स फील नहीं करा पाते

शराब धीरे-धीरे आपके अंदर की क्षमता को कम करने लगती है। ऐसे में अगर आपको 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है शराब का सेवन करते हुए तो आपकी सेक्स लाइफ अंत के कगार पर है। शराब पुरूषों की सेक्स लाइफ पर इतना असर डालती है जिसके कारण उनका खुद भी सेक्स के क्लाइमेक्स तक पहुंचना मुश्किल हो जाता हैं और वो महिलाओं को भी क्लाईमेक्स तक नहीं पहुंचा पाते।



प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान