Top 10 Breaking News | 30 January 2026 | Kajal Chaudhary, Pregnant SWAT Officer Murder सहित आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

By रेनू तिवारी | Jan 30, 2026

Breaking News 30 January 2026 | आज की ताज़ा और बड़ी खबरें- देश-दुनिया की ताज़ा और बड़ी खबरें अब आपकी उंगलियों पर! प्रभासाक्षी के इस समाचार बुलेटिन में पढ़ें आज की मुख्य सुर्खियाँ। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ।



गर्भ में पल रहे बच्चे संग मार दी गई SWAT Commando Kajal Chaudhary, पति बोला- पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात 27 वर्ष की स्वॉट कमांडो काजल चौधरी की उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दी गई। काजल चार महीने की गर्भवती थीं और देश की सुरक्षा में तैनात एक जांबाज महिला सिपाही थीं। आरोप है कि उनके पति अंकुर ने घरेलू विवाद के दौरान पहले उनका सिर दरवाजे के चौखट पर पटका और फिर डंबल से उन पर जानलेवा हमला किया। यह घटना 22 जनवरी को हुई थी। गंभीर रूप से घायल काजल को कई अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन हर जगह से यही कहा गया कि बचने की संभावना बेहद कम है। अंततः उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पांच दिनों तक जीवन और मृत्यु से जूझने के बाद 27 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। काजल के भाई निखिल संसद मार्ग थाने में सिपाही हैं। उन्होंने जो बयान दिया है वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति की रूह कंपा देने के लिए काफी है। निखिल ने बताया कि घटना के दिन पहले अंकुर ने उन्हें फोन कर कहा कि अपनी बहन को समझा लो। जब निखिल ने काजल से बात की तो वह पहली बार अपने साथ हो रहे अत्याचार की बात खुलकर बता रही थीं। इसी दौरान अंकुर ने फोन छीन लिया और कहा कि इस कॉल को रिकार्ड पर रखो यह पुलिस सबूत में काम आएगा। फिर उसने कहा कि मैं तुम्हारी बहन को मार रहा हूं और पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी। इसके बाद काजल की चीखें सुनाई दीं और कॉल कट गई।


Ajit Pawar के बाद NCP का क्या होगा? सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने की मांग और 'मर्जर' की सुगबुगाहट

महाराष्ट के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की एक विमान दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु के बाद महाराष्ट्र की सत्ता और NCP के भीतर हलचल तेज हो गई है। पार्टी अब अपने अस्तित्व को बचाने और अजित पवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कयावद में जुट गई है। इस बीच, पार्टी के भीतर से सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने और शरद पवार गुट के साथ विलय (Merger) की खबरें प्रमुखता से उभर रही हैं। NCP (अजित पवार गुट) के नेताओं का मानना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। अजित पवार के पास वित्त, योजना, राज्य उत्पाद शुल्क, खेल और अल्पसंख्यक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। पार्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र सौंपकर इन विभागों को अपने कोटे में रखने की मांग कर सकती है।



Tamil Nadu के कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

तमिलनाडु के विरुधुनगर, श्रीविल्लिपुत्तूर और आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंपों की निगरानी करने वाली सरकारी एजेंसी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि विरुधुनगर और आसपास के इलाकों में रात करीब नौ बजकर छह मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, रात करीब नौ बजकर छह मिनट पर 3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र कोच्चि से 167 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में व तिरुचिरापल्ली से 185 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।


सुबह तड़के पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन! 'उड़न परी' के सफर के रहे मजबूत आधार

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 67 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के अपने आवास पर बेहोश हो गए जिसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी श्रीनिवासन उषा के शानदार खेल करियर और राजनीतिक करियर के दौरान हमेशा उनके साथ रहे। उन्हें उषा का मजबूत संबल और उनकी कई पेशेवर उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति माना जाता था। इस दंपति का एक बेटा है जिसका नाम उज्ज्वल है।


दिल्ली के स्कूलों में Bomb Threat से मचा हड़कंप, Email ने फैलाई दहशत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह कई स्कूलों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिये मिली धमकियां जांच के बाद झूठी घोषित कर दी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, इन धमकियों के बारे में उन्हें सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली जिसके बाद कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और परिसरों की व्यापक तलाशी ली गयी। डीएफएस ने पुष्टि की कि दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित लॉरेटो कॉन्वेंट, चित्तरंजन पार्क के डॉन बोस्को तथा आनंद निकेतन और द्वारका स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल परिसरों को धमकियां मिली थीं।


 मेयर चुनाव से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा, नकाबपोशों ने किया कांग्रेस पार्षदों को अगवा करने का प्रयास

महाराष्ट्र में 10 फरवरी को होने वाले मेयर चुनाव से पहले सियासत गलियारों में हड़कंप मच गया है। वर्धा जिले के येलाकेली टोल प्लाजा के पास गुरुवार शाम उस समय तनाव फैल गया, जब नकाबपोश हमलावरों के एक समूह ने चंद्रपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों को अगवा करने की कोशिश की। समय रहते पार्टी समर्थकों और पुलिस के हस्तक्षेप से एक बड़ी अनहोनी टल गई। गुरुवार को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के कुछ हिस्सों में तनाव फैल गया, जब नकाबपोश लोगों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर चंद्रपुर के कांग्रेस पार्षदों को अगवा करने की कोशिश की, जब वे बस से नागपुर जा रहे थे। 


Tripura में सुरक्षा बलों ने नष्ट की 27 करोड़ की अवैध गांजे की खेती, 65 एकड़ जंगल कराया मुक्त

त्रिपुरा में 'नशा मुक्त राज्य' के संकल्प को दोहराते हुए सुरक्षा बलों ने गुरुवार (29 जनवरी) को एक व्यापक ऑपरेशन चलाकर अवैध नशीली दवाओं के नेटवर्क की कमर तोड़ दी। सोनमुरा सबडिवीजन के संरक्षित वन क्षेत्रों में की जा रही लगभग ₹27 करोड़ मूल्य की गांजे की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने सुबह 7:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक कमला नगर, कृष्णडोला, दुलुंगा और विजय नगर के वन क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। यह ऑपरेशन त्रिपुरा में हाल के हफ्तों में हुई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले सिपाहीजाला जिले के कलामचौरा क्षेत्र में एक विशाल अभियान चलाया गया था।


Ajit Pawar के बिना NCP का Political Future क्या? Finance Ministry पर किसका होगा कब्जा?

बुधवार को विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के नेता सुनेत्रा पवार के लिए मंत्रिमंडल में जगह की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी गुट विलय की बात कर रहा है। इस संबंध में, एनसीपी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग कर सकती है कि अजित पवार के विभागों का आवंटन एनसीपी को किया जाए, क्योंकि ये विभाग पार्टी के कोटे के अंतर्गत आते हैं।


Nipah Virus Alert: WHO ने बताया भारत में कितना बड़ा है खतरा, ग्लोबल ट्रैवल पर भी दिया अपडेट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में निपाह वायरस के फैलने का जोखिम 'कम' है और देश में वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद यात्रा या व्यापार प्रतिबंध लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह घटना कई एशियाई देशों द्वारा अपने क्षेत्रों में आने वाले लोगों में वायरस के लक्षणों की जांच तेज करने के बाद हुई है। चूंकि भारत पहले भी निपाह के प्रकोप को नियंत्रित करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है, इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह मान लिया है कि मानव-से-मानव संक्रमण में वृद्धि का कोई प्रमाण नहीं है। 


DCW में अध्यक्ष पद खाली, ऑफिस पर ताला! Delhi High Court में PIL, सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के लंबे समय से निष्क्रिय रहने को उजागर करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय डीसीडब्ल्यू कथित तौर पर लंबे समय से अनुपलब्ध और निष्क्रिय है, और शिकायतें प्राप्त करने के लिए कोई सक्रिय हेल्प डेस्क, अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं हैं। सांसद सुधाकर सिंह द्वारा दायर और अधिवक्ता सत्यम सिंह राजपूत द्वारा प्रतिनिधित्व की गई इस जनहित याचिका में दावा किया गया है कि डीसीडब्ल्यू का कार्यालय कार्य समय के दौरान बंद रहता है, और अध्यक्ष का पद जनवरी 2024 से रिक्त है, जिसके कारण परिवार परामर्श इकाइयों और बलात्कार संकट प्रकोष्ठों जैसी आवश्यक सेवाएं ठप हो गई हैं। यह निष्क्रियता कथित तौर पर संविधान के अनुच्छेद 14, 15(3) और 21 का उल्लंघन करती है, जिससे महिलाओं को न्याय और संरक्षण से वंचित किया जाता है। 


प्रमुख खबरें

हिंद महासागर में बढ़ेगी भारत की ताकत! जयशंकर ने Comoros के FM संग बनाई नई रणनीति

क्रेमलिन में UAE राष्ट्रपति का Grand Welcome, पुतिन बोले- आप अरब में हमारे मेन पार्टनर हैं

Team India में हैं विस्फोटक खिलाड़ी, T20 World Cup में मचाएंगे तहलका: Ravi Shastri का बड़ा दावा

Uttarakhand बनेगा Adventure Sports का नया Hub, CM Dhami ने Tehri Festival में किया बड़ा ऐलान