Nipah Virus Alert: WHO ने बताया भारत में कितना बड़ा है खतरा, ग्लोबल ट्रैवल पर भी दिया अपडेट

Nipah Virus
ANI
अंकित सिंह । Jan 30 2026 12:27PM

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में निपाह वायरस के दो मामलों की पुष्टि के बाद यात्रा प्रतिबंधों को अनावश्यक बताया है, क्योंकि संक्रमण फैलने का जोखिम 'कम' है और सरकार ने स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सामने आए मामलों से जुड़े सभी 196 संपर्कों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में निपाह वायरस के फैलने का जोखिम 'कम' है और देश में वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद यात्रा या व्यापार प्रतिबंध लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह घटना कई एशियाई देशों द्वारा अपने क्षेत्रों में आने वाले लोगों में वायरस के लक्षणों की जांच तेज करने के बाद हुई है। चूंकि भारत पहले भी निपाह के प्रकोप को नियंत्रित करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है, इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह मान लिया है कि मानव-से-मानव संक्रमण में वृद्धि का कोई प्रमाण नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: Aravalli विवाद के बीच बनाएं Weekend Trip का प्लान, ये 3 जगहें इतिहास और रोमांच से हैं भरपूर

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अन्य भारतीय राज्यों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके फैलने की संभावना कम मानी जाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को पुष्टि की कि पिछले साल दिसंबर से अब तक पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस रोग के केवल दो मामले सामने आए हैं। इसके बाद, केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार के समन्वय से प्रोटोकॉल के अनुसार त्वरित और व्यापक जन स्वास्थ्य उपाय शुरू किए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आगे कहा कि जोखिम मूल्यांकन, निगरानी और प्रकोप से निपटने के प्रयासों में सहयोग देने के लिए भारत में राष्ट्रीय और राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए है।

इसे भी पढ़ें: IRCTC का Rajasthan Tour: क्या यह पैकेज है फायदे का सौदा? जानें पूरा Budget और खर्च का हिसाब

सरकार ने निगरानी, ​​प्रयोगशाला परीक्षण, संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण उपायों और जमीनी स्तर पर जांच को बढ़ावा दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पुष्टि किए गए मामलों से जुड़े कुल 196 संपर्कों की पहचान की गई, उनका पता लगाया गया, उन पर नज़र रखी गई और उनकी जांच की गई। पता लगाए गए सभी संपर्कों में कोई लक्षण नहीं पाए गए और निपाह वायरस रोग के लिए उनकी जांच नकारात्मक आई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़