पटना में लगेगा शीर्ष तीरंदाजों का जमावड़ा, बिहार में पहली बार जोनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन

By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 12, 2025

बिहार में पहली बार जोनल तीरंदाजी प्रतियोगिता'खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025'का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ,कार्यकारी निदेशक सह सचिव श्री रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक श्री आनंदी कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी गई। 

 

इसे भी पढ़ें: अब उर्वरकों का समझदारी से इस्तेमाल कर रहे हैं बिहार के किसान


इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में इसमें बिहार ,झारखंड, उड़ीसा छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल एवं एसपीएसबी, आरएसबी,सीएसईबी,जिसके कुल 350 प्रतिभागी/प्रशिक्षक/प्रबंधक/ तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों में 200 पुरुष और 120 महिला प्रतिभागी हैं। बिहार के 36 पुरुष 36 महिला सहित कुल 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बिहार ,झारखंड, उड़ीसा छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल एवं एसपीएसबी,आरएसबी,सीएसईबी की टीमें प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं। 


प्रतियोगिता में रिकर्व महिला एवं पुरुष वर्ग कंपाउंड महिला एवं पुरुष वर्ग की स्पर्धा होगी। इस प्रतियोगिता में मधुमिता कुमारी, एशियन गेम्स मेडलिस्ट, वर्ल्ड कप खिलाड़ी अंशिका कुमारी ,बिहार, एशियाई खिलाड़ी जुएल सरकार, बसंती महतो रिमल हेंब्रम दीप्ति कुमारी गोल्डी मिश्रा  के साथ कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सफल खिलाडियों को ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कुल ₹200000 की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी प्राइज  जिसमें प्रथम को ₹20000 द्वितीय स्थान वाले को ₹15000 तृतीय को ₹10000 एवं चतुर्थ को ₹5000 दिया जाना है।

 

इसे भी पढ़ें: 'हमारा बिहार-हमारी सड़क' ऐप से ग्रामीण सड़कों को मिला नया जीवन


यह प्रतियोगिता बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने वाले सभी के आवासन एवं भोजन की समुचित व्यवस्था खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई