By एकता | Sep 01, 2022
वक्त के साथ लोगों के डेटिंग करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है। आजकल ज्यादातर लोग पुराने तौर-तरीकों को छोड़कर नए ज़माने के ऐप्स के जरिए अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। लोग सिर्फ उन्हीं ऐप्स से वाकिफ हैं, जिसके जरिए वे दूसरे लोगों को डेट कर सकते हैं। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि डिजिटल दुनिया में कई ऐसी ऐप्स भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में-
किंडु (Kindu)
यह ऐप उन लोगों के लिए है जो अपनी सेक्सुअल फैंटसीज को किसी के साथ आसानी से शेयर नहीं कर पाते हैं। इस ऐप में लोग अपनी एक्स-रेटेड गतिविधियों के आधार पर हां या नहीं स्वाइप कर सकते हैं। दोनों लोगों की सेक्सुअल फैंटसीज मेल खाती हैं तो ऐप उन्हें इस बारे में नोटिफिकेशन भेजेगा। अगर ऐसा नहीं होता तो ऐप की तरफ से किसी भी तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा। यह ऐप एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए उपलब्ध है।
डिप्सिया (Dipsea)
अगर आप कहानियाँ सुनने के शौक़ीन है तो यह ऐप आपके लिए परफेक्ट है। इस ऐप में आपको कामुक महसूस कराने के लिए 5 मिनट से 20 मिनट तक की कहानियां मौजूद है, जिनसे यकीनन आपकी सेक्स लाइफ रोमांचक हो जाएगी। बता दें कि डिप्सिया महिला द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप है। क्रिएटर्स को इस ऐप को बनाने आईडिया तब आया जब उन्हें युवा महिलाओं को उत्तेजित करने वाली कोई कामुक यौन सामग्री नहीं मिली। यह ऐप एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए उपलब्ध है।
थ्रीन्डर (3nder)
यह ऐप उन लोगों के लिए है जो अपनी थ्रीसम वाली फैंटसी को पूरा करना चाहते हैं। इस ऐप में लोग सिंगल से लेकर कपल तक के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। प्रोफाइल पसंद आने पर स्वाइप कर लोग एक दूसरे से मिलकर थ्रीसम का लुफ्त उठा सकते हैं। इस ऐप के जरिये लोगों को उनकी थ्रीसम वाली फैंटसी को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलता है।
आईकामसूत्र (iKamasutra)
यह ऐप कामसूत्र से प्रेरित है और इसमें किताब में लिखी हर सेक्स पोजीशन के बारे में जानकारी मौजूद है। इस ऐप में तस्वीरों के साथ सेक्स पोजीशन को बेहतर तरीके से करने के टेक्नीक बताई गई है। इसके अलावा सेक्स में मास्टर बनने के टिप्स भी इस ऐप में मौजूद है, जिनसे आपको आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह ऐप एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए उपलब्ध है।