केरल में कोरोना का कहर, ओमिक्रोन के मामले 528 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2022

तिरूवनंतपुरम। केरल में शनिवार को ओमीक्रोन के 48 नये मामले सामने आये जिससे राज्यमें कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 528 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 48 नये मामलों में से 33 कम जोखिम वाले देशों से जबकि दो उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने से नौ व्यक्ति संक्रमित हुये जबकि चार लोग दूसरे राज्यों से आये हैं।

इसे भी पढ़ें: खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे पुष्कर सिंह धामी, कहा- अबकी बार 60 बार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नये संक्रमितों में सर्वाधिक 12 मामले कोझीकोड़ जिले से सामने आये हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि तीन संक्रमित तमिलनाडु के रहने वाले हैं। बयान में कहा गया है कि 528 मामलों में से 365 कम जोखिम वाले देशों से जबकि 92 उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana