तिहाड़ जेल में सांसद इंजीनियर राशिद पर ट्रांसजेंडर कैदियों का हमला, सामने आए चौंकाने वाले आरोप

By अंकित सिंह | Sep 06, 2025

अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के नेता और सांसद इंजीनियर राशिद हाल ही में तिहाड़ जेल के अंदर हुए एक हमले में बाल-बाल बच गए। पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। एआईपी प्रवक्ता के अनुसार, राशिद ने अपने वकील जावेद हुब्बी से जेल के अंदर उत्पीड़न के बारे में बात की। एआईपी ने कहा कि तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के नए तरीके ईजाद किए हैं, जानबूझकर उनके बैरकों में ट्रांसजेंडरों को उनके साथ रखा जाता है, जिन्हें भड़काने, हमला करने और शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर राशिद पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में ट्रांसजेंडर कैदियों ने कथित तौर पर हमला किया।

 

इसे भी पढ़ें: हज़रतबल पर राष्ट्रीय प्रतीक का बवाल! उमर अब्दुल्ला बोले- धार्मिक स्थलों पर सरकारी चिन्ह नहीं लगते


बारामूला के सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद के बेटे ने कहा कि अवामी इत्तेहाद पार्टी ने एक बयान जारी कर बताया है कि इंजीनियर रशीद आज अपने वकील से मिलने वाले थे, जिस दौरान उन्होंने बताया कि जेल के अंदर उन पर कैसे एक भयानक हमला हुआ। यह न सिर्फ़ मेरे और मेरे परिवार के लिए, बल्कि तिहाड़ जेल में बंद लोगों के लिए भी बेहद चौंकाने वाला है। पार्टी और मैं इस हमले की निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और जेल अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे जेल में बंद कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

 

इसे भी पढ़ें: 88 घंटे की लहर...10 मई को नहीं खत्म हुआ था ऑपरेशन सिंदूर, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने खोला बड़ा राज


उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ़ एक राजनीतिक कैदी हैं, बल्कि उत्तरी कश्मीर से सांसद भी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए... जेल में कश्मीरी कैदियों को ट्रांसजेंडर और गैंगस्टरों के साथ रखा जा रहा है, और ये सभी मिलकर कश्मीरियों को परेशान करते हैं, उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और जबरन वसूली करते हैं; इनमें से कुछ ट्रांसजेंडर एचआईवी पॉजिटिव भी हैं। इस मामले की जाँच होनी चाहिए। जेल सूत्रों ने किसी भी हत्या की साजिश की खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया, तथा कहा कि राशिद को वर्तमान में जेल नंबर 3 में तीन ट्रांसजेंडर कैदियों के साथ रखा गया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत