त्रिपुरा सरकार औद्योगिक संवर्धन सब्सिडी के तहत मिलने वाले एसजीएसटी को समाप्त करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2019

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने राज्य में निवेश आकर्षित करने के वास्ते राज्य में बड़े उद्योगों की स्थापना होने पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्योगों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। त्रिपुरा के मंत्रिमंडल प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि हाल में मंत्रिमंडल की बैठक में बड़े उद्योगों के पूंजी निवेश पर सब्सिडी उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है। नाथ ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने बेरोजगार युवकों के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के वास्ते अपनी प्राथमिकता तय की है। इसलिये हमने संभावित निवेशकों के लियेआकर्षक सब्सिडी की पेशकश करने का फैसला किया है।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने धन उगाही के आरोप लगाए

त्रिपुरा सरकार की नई निवेश संवर्धन नीति के मुताबिक राज्य सरकार औद्योगिक संवर्धन सब्सिडी के तहत राज्य को मिलने वाले माल एवं सेवाकर (एसजीएसटी) को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जायेगा। बैंक कर्ज के ब्याज पर पांच प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी साथ ही उत्पादन के दौरान खपत होने वाले बिजली के बिल पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी उद्योगों को दी जायेगी। राज्य की नई निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत राज्य सरकार ऐसे उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का पूरा खर्च भी वहन करेगी।इसके अलावा परिवहन पर आने वाली लागत में दस प्रतिशत और निर्यात संवर्धन के लिये भी 10 प्रतिशत सब्सिडी देगी। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा शासित त्रिपुरा में हिंसा की परंपरा नहीं चलने दी जाएगी: बिप्लब देब

मंत्री ने कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में होटल व्यावसाय, अस्पताल और नर्सिंग क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने पर गौर किया जायेगा। इसके अलावा बांस आधारित उद्योग, रबड़, कृषि, बागवानी, चाय प्रसंस्करण और गैस आधारित उद्योगों में निवेश बढ़ाने पर जोर रहेगा। नाथ ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि नई औद्योगिक नीति के नियमों से त्रिपुरा में निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा और इससे राज्य में निवेश अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में भाजपा के लिये मतदान नहीं करने वालों पर हुए हिंसक हमले: कांग्रेस

राज्य में आठ मंजूरी प्रापत औद्योगिक वृद्धि केन्द्र बनाये गये हैं। राज्य की भाजपा-आईपीएफटी सरकार ने मार्च 2018 में सत्ता संभालने के बाद चार नये औद्योगिकी क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है। नाथ ने कहा कि त्रिपुरा को पूर्वोत्तर क्षेत्र का प्रवेश द्वारा बनाया जायेगा।पश्चिम त्रिपुरा में बांग्लादेश-अगरतला-अखौरा अंतरराष्ट्रीय रेल लिंक, दक्षिण त्रिपुरा में फेनी ब्रिज, सेपाहिजला जिले में सोनामुरा में अंतरदेशीय जलमार्ग संपर्क जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संपर्क परियोजनाओं से राज्य का विकास तेज होगा।

 

प्रमुख खबरें

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक