Rokhia gas आधारित थर्मल संयंत्र को संयुक्त चक्र बिजली उत्पादन संयंत्र में परिवर्तित करेगा त्रिपुरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2023

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने बिजली उत्पादन को दोगुना करने के लिए गैस आधारित थर्मल बिजली संयंत्र को संयुक्त चक्र संयंत्र में बदलने के लिए एक व्यापक प्रक्रिया शुरू की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिपाहीजला जिले में त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम (टीएसईसीएल) द्वारा संचालित रोखिया के गैस आधारित थर्मल संयंत्र में अभी हर दिन 63 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक देबाशीष सरकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम रोखिया बिजली संयंत्र को खुले चक्र से संयुक्त चक्र बिजली उत्पादन संयंत्र में परिवर्तित करके समान मात्रा में प्राकृतिक गैस का उपयोग कर करीब 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन करना चाहते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: मिले जुले संकेतों के बीच बाजार की शुरूआत सपाट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

उन्होंने दावा किया कि इससे रोखिया बिजली संयंत्र में बिजली उत्पादन दोगुना हो जाएगा। परियोजना की उत्पादकता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार ने कहा, ‘‘ वर्तमान में प्राकृतिक गैस जलाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है जो अब व्यवहार्य व्यवसाय नहीं रह गया है। यदि संयंत्र का आधुनिकीकरण (संयुक्त चक्र) किया जाए तो उत्पादकता करीब 120 मेगावाट होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) बिजली संयंत्र के नवीनीकरण के लिए 845.36 करोड़ रुपये प्रदान करने पर सहमत हुआ है।’’ राज्य में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। पिछले पांच वर्ष में 2.25 लाख नए पंजीकरण के साथ उपभोक्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में अब कुल उपभोक्ताओं की संख्या 9.71 लाख है।

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य