By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2025
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रेनाइट पत्थर से भरे ट्रक के पलट जाने से पत्थरों के ऊपर बैठे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि ग्रेनाइट से भरा ट्रक गुजरात जा रहा था। ट्रक में आठ मजदूर पत्थरों के ऊपर बैठे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल, कैलाश, और अजय के रूप में की गई है।
घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।