ट्रंप ने जिना हास्‍पेल को औपचारिक तौर पर सीआईए निदेशक के लिए नामित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के समक्ष औपचारिक रूप से जिना हास्पेल का नाम नए सीआईए निदेशक के तौर पर नामित किया। ट्रंप ने पिछले माह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने माइक पोम्पिओ का स्थान लेने के लिए जिना का चयन किया है। लेकिन राष्ट्रपति ने औपचारिक दस्तावेज कैपिटल हिल नहीं भेजे थे। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि एफबीआई पृष्ठभूमि जांच में जरूरत से अधिक समय लगने सहित सैन्य मुद्दों के चलते यह निर्णय लिया गया है। 

फैसले को लेकर हो रही देरी के कारण आलोचकों का कहना है कि व्हाइट हाउस नामंकन पर फिर से विचार कर रहा है। 9/11 के बाद सीआईए के संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लेने और क्रूर तरह से उनसे पूछताछ करने में उनकी भूमिका को लेकर कुछ सांसद और मानवाधिकार समूह जिना के नामंकन का विरोध कर रहे हैं। सीनेट की खुफिया समिति के आगामी सप्ताह में जिना के नामंकन की पुष्टि के लिए सुनवाई करने की संभावना है, जिसके बाद सीनेट इस पर वोट देंगे।

प्रमुख खबरें

मुंबई और नागपुर की कई अदालतों को बम की धमकियां, ईमेल मिलने से हड़कंप

मंशा गलत नहीं थी, इसे धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए..., नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतन राम मांझी

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!