By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अगले सप्ताह ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) आने का निमंत्रण दिया है।
नेतन्याहू और ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी। नेतन्याहू ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनसे मिलने अमेरिका आने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब अमेरिका इजराइल और हमास पर युद्ध विराम जारी रखने के लिए दबाव बना रहा है।
इस युद्ध विराम ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को अस्थायी रूप से रोक दिया है। युद्ध विराम के अधिक कठिन दूसरे चरण के बारे में बातचीत अगले सोमवार से शुरू होगी।
दूसरे चरण की बातचीत का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करना है। नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी ‘व्हाइट हाउस’ के पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं इस बात पर चर्चा करने का इच्छुक हूं कि हम इजराइल और उसके पड़ोसियों के बीच कैसे शांति ला सकते हैं और अपने साझा विरोधियों का मुकाबला करने के लिए कैसे प्रयास कर सकते हैं।’’ यह बैठक चार फरवरी को होगी।