ट्रंप ने कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ के लिए बजट प्रमुख मुवाने को चुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उनके बजट निदेशक मिक मुवाने कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ होंगे। वह जॉन केली का स्थान लेंगे। ट्रंप ने इस महीने की शुरूआत में घोषणा की थी कि पूर्व मरीन कोर जनरल केली इस्तीफा दे रहे हैं। व्हाइट हाउस छोड़कर जाने वाले उच्चाधिकारियों में नया नाम केली का है। ट्रंप ने टि्वटर पर कहा, ‘‘मिक ने प्रशासन में रहते हुए शानदार काम किया है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। जॉन इस साल के अंत तक पद पर बने रहेंगे। वह एक महान देशभक्त हैं और मैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें निजी रूप से धन्यवाद देता हूं।’’

 

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व अटार्नी को कोर्ट ने सुनाई तीन साल कैद की सजा

 

केली कम से कम दो जनवरी तक पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए थे। ट्रंप को इस पद के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी। ट्रंप ने कहा, ‘‘कई लोग व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ बनना चाहते थे। मिक अच्छा काम करेंगे।’’ इस पद के लिए राष्ट्रपति के पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे निक आयर्स ने गत सप्ताहांत घोषणा कर दी थी कि वह इस पद की दौड़ में नहीं हैं। रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सांसद रहे मुवाने अभी व्हाइट हाउस के बजट प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख हैं। वह उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के कार्यकारी प्रमुख भी रह चुके हैं जो उपभोक्ताओं को कर्ज लेते समय और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा देती है।

 

 

प्रमुख खबरें

Tripura : निर्वाचन अधिकारी से हाथापाई करने पर विधायक को नोटिस, BJP जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये

पाकिस्तानी अभिनेत्री Mahira Khan ने अरिजीत सिंह की तारीफ की

Smriti Irani ने किये रामलला के दर्शन, राष्ट्र की प्रगति की कामना की