ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजराइली योजना को वीटो किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने के संबंध में इजराइल द्वारा अमेरिका के समक्ष प्रस्तुत की गई योजना को वीटो कर दिया। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इजराइल ने हाल के दिनों में ट्रंप प्रशासन को सूचित किया कि उसने खामेनेई को मारने के लिए एक विश्वसनीय योजना बनाई है। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने इजराइली अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि ट्रंप इजराइल द्वारा यह कदम उठाए जाने के खिलाफ हैं।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के उद्देश्य से इजराइल के सैन्य अभियान को और भी व्यापक संघर्ष में बदलने से ट्रंप प्रशासन रोकना चाहता है और खामेनेई को मारने की योजना को एक ऐसे कदम के रूप में देखता है जो संघर्ष को और भड़काएगा तथा संभावित रूप से क्षेत्र को अस्थिर करेगा।

‘फॉक्स न्यूज’ चैनल के ‘‘स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर’’ पर एक साक्षात्कार के दौरान योजना के बारे में पूछे जाने पर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीधे तौर पर यह नहीं बताया कि ‘व्हाइट हाउस’ ने योजना को अस्वीकार कर दिया है या नहीं।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘लेकिन मैं आपको बता सकता हूं और मुझे लगता है कि हमें जो करना चाहिए, हम वही करेंगे। मुझे लगता है कि अमेरिका जानता है कि अमेरिका के लिए क्या अच्छा है।’’

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि शासन परिवर्तन निश्चित रूप से संघर्ष का परिणाम हो सकता है ‘‘क्योंकि ईरान का शासन बहुत कमजोर है।’’ ट्रंप द्वारा प्रस्ताव को अस्वीकार करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर नेतन्याहू के कार्यालय ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल