Twitter के CEO जैक डोर्सी का अकाउंट हुआ हैक, किए गए आपत्तिजनक ट्वीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2019

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं। हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए। कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है।

इसे भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान, अब 10 सरकारी बैंक मर्ज होकर 4 बैंक बनेंगे

 

हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीका ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया। उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई। 

 

प्रमुख खबरें

Pune Porsche Accident: पोर्शे दुर्घटना के बाद पुणे में किशोर को पुलिस स्टेशन में पिज़्ज़ा परोसा गया, विपक्ष लगाया आरोप

Bvlgari Aeterna के इवेंट में शामिल हुईं Priyanka Chopra, ऑफ शोल्डर गाउन के साथ पहना 200 कैरेट के हीरे का हार

अमेरिका ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच में ईरान की मदद से इनकार किया

Varanasi में इस बार हर घर मोदी नहीं बल्कि हर दिल में मोदी नजर आ रहा है