Jammu Lok Sabha सीट के लिए बसपा के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

जम्मू संसदीय क्षेत्र से बृहस्पतिवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जम्मू लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की गई।

जम्मू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देश भर के उन 88 क्षेत्रों में से एक है जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के पहले दिन दो उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।’’

दोनों उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जगदीश राज और चरणजीत चारगोत्रा ​​(वैकल्पिक उम्मीदवार) हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच छह अप्रैल को की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अप्रैल है।

प्रमुख खबरें

Uddhav Thackeray ने ‘नकली संतान’टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लिया

Digvijay Singh ने कांग्रेस पर अडाणी-अंबानी से पैसे लेने का आरोप लगाने को लेकर मोदी की आलोचना की

Pune में ईवीएम के भंडारण के लिए खुली जमीन पर गोदाम बनाने से अदालत नाराज

Shiv Sena(UBT) की चुनावी रैली में मुंबई धमाके का आरोपी था मौजूद : भाजपा